इस हफ्ते हुए Raw का एपिसोड पूरी तरह से एक्शन से भरपूर रहा। इसमें WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए रैंडी ऑर्टन से तीन अलग मौकों पर अटैक किया और अपना बदला पूरा किया। इसके अलावा पूर्व 24*7 चैंपियन ने अपने दोस्तों को धोखा देते हुए हर्ट बिजनेस का हाथ थाम लिया।यह भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स- 7 सितंबर 2020Raw में दो दोस्तों के बीच पहली बार मैच देखने को मिला, तो रायट स्क्वाड ने नाया जैक्स औऱ शायना बैजलर के खिलाफ 2 ऑन 1 हैंडीकैप मैच लड़ा। इसके अलावा रेट्रीब्यूशन ने दखल देते हुए सभी को चेतावनी दे डाली।मेन इवेंट में मर्फी और डॉमिनिक मिस्टीरियो के बीच स्ट्रीट फाइट हुई, जिसका अंत बेहद ही चौंकाने वाले अंदाज में हुआ।यह भी पढ़ें: WWE दिग्गज के परिवार का फूटा गुस्सा, बाप-बेटे के साथ मां-बेटी ने भी बड़े सुपरस्टार को जबरदस्त तरीके से पीटाआइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) Raw की शुरुआत रैंडी ऑर्टन ने की और उन्होंने क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी की बात की, लेकिन ड्रू मैकइंटायर ने चौंकाने वाली वापसी करते हुए ऑर्टन को जबरदस्त क्लेमोर किक दी।Out of the 🚑, into the CLAYMORE.#WWEChampion @DMcIntyreWWE is HERE in the #WWEThunderDome inside @AmwayCenter! #WWERaw pic.twitter.com/wARo7vxjIO— WWE (@WWE) September 8, 2020😍 This view though...@RandyOrton is making his way to the ring to kick off tonight's #WWERaw LIVE RIGHT NOW on @USA_Network! pic.twitter.com/ywHBIxX821— WWE (@WWE) September 8, 2020