सर्वाइवर सीरीज जैसे-जैसे पास आ रही है वैसे-वैसे रॉ में बिल्ड अप दिख रहा है। इस हफ्ते की रॉ में बिल्ड अप दिखा जबकि टीम रॉ का एलान कर दिया गया। हालांकि रॉ के शुरुआती कुछ घंंटे अच्छे नहीं थे लेकिन बाद रेड ब्रांड ने अच्छा शो दिया।
सैथ रॉलिंस ने पहले UK चैंपियन से मैच लड़ा जिसके बाद WWE के तीन सुपरस्टार्स ने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन रॉलिंस की मदद की। मेन इवेंट काफी अच्छा था क्योंकि फैंस को इसमें काफी सारा एक्शन दिखा। जबकि लाना ने एक बड़ा खुलासा करते हुए सभी फैंस को चौंका दिया। कुल मिलाकर ये शो फैंस को अच्छा लगा।
नजर डालते हैं रॉ के सभी सैगमेंट्स की हाइलाइट्स पर-
पहले बैकी लिंच ने ओपनिंग सैगमेंट में प्रोमो किया जिसके बाद कबुकी वॉरियर्स के खिलाफ बैकी और शार्लेट ने विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप मैच लड़ा।
Ad
Trending
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
ड्रू मैकइंटायर ने सिंगल्स मैच में सिनकारा को ढेर किया।
Ad
सिंह ब्रदर्स ने 24/7 चैंपियनशिप को आर ट्रुथ के खिलाफ डिफेंड किया। ये सैगमेंट रिंग से लेकर बैकस्टेज तक गया।
Ad
सैथ रॉलिंस का सामना WWE UK चैंपियन वॉल्टर से हुआ। हालांकि वॉल्टर की टीम इम्पेरियम ने रॉलिंस पर अटैक किया।
Ad
सैथ रॉलिंस, केविन ओवेंस और स्ट्रीट प्रोफिट्स का 4 ऑन 4 टैग टीम मैच इम्पेरियम के खिलाफ हुआ।
Ad
एंड्राडे ने सिंगल्स मैच में सेंड्रिक एलेक्जेंडर पर शानदार जीत दर्ज की।
Ad
सुपरस्टार लाना ने रुसेव पर काफी सारे आरोप लगाए, जिसके बाद बॉबी लैश्ले वहां आए और रुसेव को मारा
Ad
वाइकिंग रेडर्स ने मार्क एंड्रू और फ्लैश मॉर्गन के खिलाफ मुकाबला लड़ा
Ad
रैंडी ऑर्टन, रिकोशे और हम्बर्टो ने द ओसी क्लब (एजे स्टाइल्स, ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन) के खिलाफ मैच लड़ा