RAW का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये। WWE ने पहले ही RAW के लिए कुछ बड़े मैच और सैगमेंट तय कर दिए थे। इसके अलावा कुछ अन्य बड़ी चीज़ें देखने को मिली। शो की शुरुआत में एजे स्टाइल्स, द मिज़ और जॉन मॉरिसन 'नाईटमेयर बिफोर टीएलसी' सैगमेंट में नजर आए।
Ad
इस सैगमेंट से एजे स्टाइल्स और शेमस के बीच मैच की शुरुआत हुई। यहां स्टाइल्स को बड़ी जीत मिली और मैच के बाद भी उन्होंने शेमस पर हमला किया। जैफ हार्डी और न्यू डे ने टीम बनाकर द हर्ट बिजनेस का सामना किया। इस दौरान हील टीम को जीत मिली। लाना ने सबको सरप्राइज करते हुए नाया जैक्स जैसी ताकतवर सुपरस्टार को पिन करके हराया। मैच के बाद लाना पर बुरी तरह हमला हुआ।
इलायस का सैगमेंट देखने को मिला। कीथ ली का सामना हैंडीकैप मैच में द मिज़ और जॉन मॉरिसन से हुआ। इस मैच में कीथ ली की हार हुई। ब्रे वायट का सैगमेंट देखने को मिला। रिकोशे को मेस द्वारा हार मिली। मैंडी रोज़ की वापसी देखने को मिली और आते ही धमाका किया। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को एक डिब्बे में बंद करके आगे लगा दी थी लेकिन द फीन्ड ने बाहर आकर ऑर्टन को निशाना बनाया।
रिडल को भी महत्वपूर्ण जीत मिली। शो के अंत में चैंपियनशिप असेंशन सेरेमनी सैगमेंट को मिला। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला हुआ। RAW के एपिसोड का अंत जबरदस्त था। खैर, आइए वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।
- RAW की शुरुआत 'नाईटमेयर बिफोर टीएलसी' सैगमेंट हुई। इस दौरान शेमस आए लेकिन उनपर एजे स्टाइल्स ने हमला किया
- RAW में डैना ब्रुक को शायना बैजलर पर DQ से जीत मिली। मैच के बाद बैजलर और नाया जैक्स ने ब्रुक पर हमला किया। मैंडी रोज़ की वापसी देखने को मिली और असुका भी वहां आईं। उन्होंने मिलकर नाया जैक्स और शायना बैजलर को भगाया
- RAW में रैंडी ऑर्टन ने बैकस्टेज ब्रे वायट पर हमला किया और उन्हें एक डब्बे में बंद करके आग लगा दी। डिब्बे में से द फीन्ड बाहर आए और रैंडी ऑर्टन पर जबरदस्त हमला किया
- Raw में WWE चैंपियनशिप असेंशन सेरेमनी देखने को मिली। दोनों सुपरस्टार्स ने प्रोमो कट किये और फिर चैंपियनशिप को टांगी गयी। मिज़ और मॉरिसन ने आकर ड्रू मैकइंटायर पर हमला किया। मैकइंटायर ने वापसी की। इसके बावजूद अंत में एजे स्टाइल्स ने अपनी ताकत दिखाई और चैंपियन को धराशाई किया
Professional Wrestling FAN
Biggest fan of HEEL Roman Reigns, Becky Lynch, CM Punk, Stone Cold, Drew McIntyre, Adam Cole, Finn Balor and EC3.. Shotzi Blackheart