RAW का एपिसोड काफी बढ़िया साबित हुआ। WWE ने कुछ अच्छे मैच और सैगमेंट तय किये। WWE ने पहले ही RAW के लिए कुछ बड़े मैच और सैगमेंट तय कर दिए थे। इसके अलावा कुछ अन्य बड़ी चीज़ें देखने को मिली। शो की शुरुआत में एजे स्टाइल्स, द मिज़ और जॉन मॉरिसन 'नाईटमेयर बिफोर टीएलसी' सैगमेंट में नजर आए।
इस सैगमेंट से एजे स्टाइल्स और शेमस के बीच मैच की शुरुआत हुई। यहां स्टाइल्स को बड़ी जीत मिली और मैच के बाद भी उन्होंने शेमस पर हमला किया। जैफ हार्डी और न्यू डे ने टीम बनाकर द हर्ट बिजनेस का सामना किया। इस दौरान हील टीम को जीत मिली। लाना ने सबको सरप्राइज करते हुए नाया जैक्स जैसी ताकतवर सुपरस्टार को पिन करके हराया। मैच के बाद लाना पर बुरी तरह हमला हुआ।
ये भी पढ़ें:- RAW रिजल्ट्स: फेमस सुपरस्टार को लगाई गई आग, WWE चैंपियन को बुरी तरह पीटते हुए किया गया अधमरा
इलायस का सैगमेंट देखने को मिला। कीथ ली का सामना हैंडीकैप मैच में द मिज़ और जॉन मॉरिसन से हुआ। इस मैच में कीथ ली की हार हुई। ब्रे वायट का सैगमेंट देखने को मिला। रिकोशे को मेस द्वारा हार मिली। मैंडी रोज़ की वापसी देखने को मिली और आते ही धमाका किया। रैंडी ऑर्टन ने ब्रे वायट को एक डिब्बे में बंद करके आगे लगा दी थी लेकिन द फीन्ड ने बाहर आकर ऑर्टन को निशाना बनाया।
रिडल को भी महत्वपूर्ण जीत मिली। शो के अंत में चैंपियनशिप असेंशन सेरेमनी सैगमेंट को मिला। इस दौरान ड्रू मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला हुआ। RAW के एपिसोड का अंत जबरदस्त था। खैर, आइए वीडियो हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।
- RAW की शुरुआत 'नाईटमेयर बिफोर टीएलसी' सैगमेंट हुई। इस दौरान शेमस आए लेकिन उनपर एजे स्टाइल्स ने हमला किया
ये भी पढ़ें:- 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जिनका फैंस पर बुरी तरह गुस्सा फूटा