WWE Raw के एक और धमाकेदार एपिसोड का समापन हो चुका है। इस हफ्ते हुए Raw के एपिसोड में फैंस कई धमाकेदार मुकाबले देखने मिले। फैंस को जैसे शो की उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही शो था।
ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स-19 अक्टूबर 2020
रॉ के इस हफ्ते के शो में द फीन्ड, एलेक्सा ब्लिस, रेट्रीब्यूशन, असुका, एजे स्टाइल्स, ब्रॉन स्ट्रोमैन जैसे सुपरस्टार नज़र आए। शो में असुका ने लाना के खिलाफ रॉ विमेंस चैंपियनशिप भी डिफेंड की जिसकी उम्मीद पहले से थी।
कुल मिलाकर देखा जाए तो रॉ का इस हफ्ते का एपिसोड कई मायनों में खास रहा। कई नई स्टोरीलाइन की शुरूआत इस हफ्ते के एपिसोड से देखने को मिली। आने वाले कुछ हफ्तों में फैंस को रॉ के और धमाकेदार एपिसोड देखने को मिल सकते हैं।
हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी अब समय आ गया है कि हम शो के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर नज़र डालें तो आइए नजर डालते हैं Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:
#) Raw के शो की शुरूआत एलेक्सा ब्लिस ने की, इस दौरान उन्होंने द फीन्ड को रिंग में बुलाया, इसके बाद रेट्रीब्यूशन ने भी रिंग में एंट्री की
ये भी पढ़ें- WWE सुपरस्टार्स के वजन (70 से 174 किलो तक): रोमन रेंस, बिग शो, ब्रॉन स्ट्रोमैन समेत आपके पसंदीदा रेसलर कितने किलो के हैं ?
#) रॉ के एपिसोड में हर्ट बिजनेस vs द रेट्रीब्यूशन के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला, इस मुकाबले में हर्ट बिजनेस की जीत हुई
#) दिग्गज सुपरस्टार एजे स्टाइल्स ने क्लैश लगाकर मैट रिडल को मात दी, यह मैच काफी लंबा चला
#) असुका ने लाना को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया
#) रॉ में नाया जैक्स और शायना बैजलर की जोड़ी ने मैंडी रोज़-डैना ब्रुक, लेसी इवांस-पेयट रॉयस और रायट स्क्वाड की जोड़ी हराया
#) कोफी किंग्सटन ने शेमस को हराया, रॉ में हुआ यह मुकाबला ज्यादा देर तक नहीं चला लेकिन फैंस ने इस मुकाबले को काफी पसंद किया
#) द मिज़ और जॉन मॉरिसन vs टकर और एल ग्रैनगोर्डो (ओटिस) के बीच जबरदस्त मैच देखने को मिला, इस मैच में टकर और एल ग्रैनगोर्डो (ओटिस) को जीत मिली
#) Raw में फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिला
#) रॉ में ब्रॉन स्ट्रोमैन ने कीथ ली को धमाकेदार मुकाबले में हराया
#) Raw में रैंडी ऑर्टन का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिला, इस दौरान ड्रू मैकइंटायर ने भी एंट्री की
Edited by Ankit Kumar