Create

WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 20 जुलाई 2020

बेली और साशा
बेली और साशा

Raw का एपिसोड अच्छा रहा। एक्सट्रीम रूल्स के सफल समापन के बाद Raw के एपिसोड के लिए हर कोई उत्साहित था। Raw में शानदार चीज़ें देखने को जरूर मिली। खैर, एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों और वीडियो हाइलाइट्स पर एक नजर डाल लेते हैं।

- Raw में सैथ रॉलिंस ने एलिस्टर ब्लैक को हराया

- रिकोशे, सेड्रिक और मुस्तफा अली ने बॉबी लैश्ले, MVP और शैल्टन बेंजामिन को हराया

- Raw में रूबी रायट ने पैटन रॉयस को हराया

ये भी पढ़ें- WWE Extreme Rules 2020: 5 कारण क्यों सैथ रॉलिंस ने रे मिस्टीरियो पर भयानक तरीके से जीत दर्ज की

- Raw में मोंटेज़ फोर्ड और एंजेलो डॉकिन्स ने एंजल गार्जा और एंड्राडे को हराया

- Raw में कायरी सेन ने बेली पर बड़ी जीत दर्ज की

- Raw में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच अगले हफ्ते के लिए मैच तय हुआ

- Raw में रैंडी ऑर्टन ने बिग शो को अनसेंक्शनड मैच में हरा दिया

ये भी पढ़ें- WWE Raw रिजल्ट्स: 20 जुलाई 2020

Quick Links

Edited by Ankit
Be the first one to comment