WWE Raw रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 31 मई 2021 

WWE Raw में काफी ज्यादा जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले
WWE Raw में काफी ज्यादा जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले

इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड अब खत्म हो गया है। पहले ही WWE ने Raw के एपिसोड को खास बनाने के लिए कई बड़े मैचों और सैगमेंट का ऐलान कर दिया था। यह कहना गलत नहीं होगा कि Raw का एपिसोड पूरी तरह से उम्मीदों पर खरा उतरा। ड्रू मैकइंटायर, रैंडी ऑर्टन, रेजिनाल्ड, एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स ने Raw के एपिसोड में पूरी तरह से प्रभावित किया।

Ad

यह भी पढ़ें: 4 मौके जब WWE सुपरस्टार्स द्वारा मैकमैहन फैमिली की बुरी तरह पिटाई की

पहले ही इस बात का ऐलान कर दिया था कि Raw में WWE चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए ड्रू मैकइंटायर vs कोफी किंगस्टन, रेजिनाल्ड vs शायना बैजलर इंटरजेंडर मैच, Raw टैग टीम चैंपियनशिप के लिए ओमोस और एजे स्टाइल्स vs इलायस और राइकर और रैंडी ऑर्टन vs जेवियर वुड्स के बीच मुकाबले होंगे।

इन सभी के अलावा यूएस चैंपियन शेमस ने Raw में कुल मिलाकर दो मुकाबले लड़े, लेकिन उनके लिए यह एपिसोड काफी ज्यादा निराशानजक साबित हुआ। साथ ही में मिज की भी एक बार फिर वापसी देखने को मिली और उन्होंने मिज टीवी को होस्ट किया। मेन इवेंट में Hell in a Cell पीपीवी के लिए एक और जबरदस्त चैंपियनशिप को ऑफिशियल कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: 12 WWE चैंपियंस और वो कौन से देश के हैं: रोमन रेंस समेत मौजूदा चैंपियन किस देश से आते हैं?

आइए नजर डालते हैं WWE Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:

#) द मिज ने WrestleMania Backlash में चोटिल होने के बाद आखिरकार Raw में वापसी। उन्होंने अपने दोस्त जॉन मॉरिसन के साथ मिज टीवी को होस्ट किया। इस सैगमेंट में शार्लेट फ्लेयर और रिया रिप्ली गेस्ट थीं। इस बीच निकी क्रॉस ने भी इसमें दखल दिया और जबरदस्त बहस देखने को मिली। इसके बाद बीट द क्लॉक चैलेंज मैच को भी ऑफिशियल किया गया।

Ad
Ad

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

#) शार्लेट फ्लेयर WWE Raw में निकी क्रॉस को दो मिनट में हरा नहीं पाईं और इसी वजह से निकी क्रॉस को एक और यादगार जीत मिली।

Ad
Ad

#) पूर्व WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन ने सिंगल्स मुकाबले में जेवियर वुड्स को नए फिनिशर की मदद से हराया।

Ad
Ad

#) WWE Raw में रेजिनाल्ड ने चौंकाने वाले मुकाबले में शायना बैजलर को इंटरजेंडर मैच में शिकस्त दी।

Ad
Ad

#) मेस और टी-बार ने WWE Raw में द लूचा हाउस पार्टी को टैग टीम मैच में हराया

Ad
Ad

#) WWE Raw में रिकोशे ने हम्बर्टो कारिलो की मदद से शेमस को शिकस्त दी।

Ad
Ad

#) WWE यूएस चैंपियन शेमस को हम्बर्टो कारिलो ने रिकोशे की मदद से हराया।

Ad
Ad

#) मैंडी रोज और डैना ब्रुक ने टैग टीम मुकाबले में लाना और नेओमी को हराया। इस मैच के दौरान WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन नटालिया और टमीना कमेंट्री टेबल पर मौजूद थीं।

Ad
Ad

#) सेड्रिक एलेक्जेंडर ने WWE Raw में सिंगल्स मुकाबले में अपने पूर्व पार्टनर शेल्टन बेंजामिन को हराया।

Ad
Ad

#) WWE Raw में एजे स्टाइल्स और ओमोस ने इलायस और जैक्सन राइकर को शिकस्त देते हुए अपनी टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया। मैच के दौरान इलायस ने अपने पार्टनर को धोखा दे दिया।

Ad
Ad

#) WWE Raw में एलेक्सा ब्लिस के प्लेग्राउंड सैगमेंट में रेजिनाल्ड गेस्ट थे और इस बीच शायना बैजलर ने वहां आकर बवाल मचाया। एलेक्सा ब्लिस और उनकी दोस्त लिली इससे बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आईं।

Ad
Ad

#) Raw के मेन इवेंट में ड्रू मैकइंटायर ने कोफी किंग्सटन को शिकस्त दी और अब वो Hell in a Cell पीपीवी में बॉबी लैश्ले को WWE चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करेंगे।

Ad

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications