इस हफ्ते हुआ WWE रॉ (Raw) का एपिसोड अब खत्म हो गया। यह शो काफी ज्यादा जबरदस्त रहा, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स थे जो आज शो में नजर नहीं आए, जिनकी कमी काफी ज्यादा खली। इसके अलावा WWE ने एलिमिनेशन चैंबर (Elimination Chamber) पीपीवी के लिए भी तीन जबरदस्त मैच का ऐलान भी किया। यह भी पढ़ें: Elimination Chamber के लिए बेहद खतरनाक मैच का ऐलान, WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे 6 दिग्गज सुपरस्टार्सElimination Chamber के लिए ऐलान किए गए तीन मैचों में से एक मैच चैंबर मैच होगा, जिसमें WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर अपनी चैंपियनशिप को 5 पूर्व वर्ल्ड चैंपियन के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा यूएस चैंपियन बॉबी लैश्ले का कहर एक बार फिर Raw में देखने को मिला और उन्होंने दिखाया कि वो इतने खतरनाक सुपरस्टार क्यों हैं।इसके अलावा ऐज ने भी अपने WrestleMania प्रतिद्वंदी को लेकर अहम बयान दिया और उन्होंने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर के बीच सिंगल्स मैच हुआ, जिसका अंत काफी चौंकाने वाला था। यह भी पढ़ें - WWE Raw रिजल्ट्स : 8 फरवरी 2021आइए नजर डालते हुए इस हफ्ते की Raw के रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स पर:#) WWE Raw की शुरुआत एडम पीयर्स ने की और इस बीच शेन मैकमैहन की भी वापसी हुई। एडम पीयर्स ने इस बात का ऐलान किया कि Elimination Chamber में ड्रू मैकइंटायर WWE चैंपियनशिप को शेमस, रैंडी ऑर्टन, जैफ हार्डी, एजे स्टाइल्स और द मिज के खिलाफ चैंबर मैच में डिफेंड करेंगे।A blockbuster main event has been set for #WWEChamber:@DMcIntyreWWE will defend the #WWETitle against @RandyOrton, @JEFFHARDYBRAND, @AJStylesOrg, @mikethemiz & @WWESheamus!#WWERaw pic.twitter.com/5QFQlxfM90— WWE (@WWE) February 9, 2021.@shanemcmahon joins @ScrapDaddyAP to kick off #WWERaw right NOW! pic.twitter.com/UYLR82RTT4— WWE (@WWE) February 9, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।