WWE के बड़े शो में हालिया वापसी के साथ CM Punk ने खास रिकॉर्ड बनाया, यादगार पल से कंपनी को हुआ जबरदस्त फायदा

..
सीएम पंक अब WWE में वापस आ चुके हैं
सीएम पंक अब WWE में वापस आ चुके हैं

CM Punk: WWE मेगास्टार सीएम पंक (CM Punk) ने हाल ही में स्टैमफोर्ड बेस्ड प्रमोशन में वापसी कर यह साबित कर दिया है कि आज भी वो रेसलिंग इंडस्ट्री के टॉप स्टार्स में से एक हैं। कंपनी को भी इससे बहुत फायदा हुआ है। इसका प्रमाण हाल में आए कुछ आंकड़ों से मिला है।

Ad

भले ही सभी सीएम पंक की वापसी से फैंस खुश हैं लेकिन मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस का नाराजगी भरा वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। हालिया Raw के एपिसोड में भी सैथ ने पंक की वापसी पर बात करते हुए कहा कि वो (सैथ) उनके बारे में बात करके अब कोई समय बर्बाद नहीं करेंगे। विजनरी ने पंक को पखंडी तक कह दिया था।

हालिया रेड ब्रांड शो में ही बेस्ट इन द वर्ल्ड के नाम से मशहूर सीएम पंक ने प्रोमो कट करते हुए कहा कि अब वो बदल गए हैं और वो अपने घर वापस आ गए हैं। Wrestlenomics ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए अपने पोस्ट में बताया कि WWE के यूट्यूब चैनल पर Raw में हुए सीएम पंक के सैगमेंट को अब तक 2 मिलियन (20 लाख) से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Ad

सीएम पंक ने लगभग 10 साल पहले मतभेदों के कारण WWE को छोड़ दिया था। पिछले हफ्ते Survivor Series 2023 में पंक ने शो खत्म होने से ठीक पहले WWE में वापसी कर सभी को चौंका दिया था। कई लोग इसे प्रोफेशनल रेसलिंग के इतिहास के सबसे चौंकाने वाले रिटर्न्स में से एक मान रहे हैं। सभी फैंस ने पंक की वापसी को बहुत पसंद किया था।

WWE Raw में CM Punk और Seth Rollins का आमना-सामना होना चाहिए था

WWE के पूर्व हेड राइटर विंस रूसो का मानना है कि हालिया Raw के एपिसोड में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस का आमना-सामना होना चाहिए था। उनके अनुसार WWE से एक बड़ी गलती हो गई है। उन्होंने कहा,

"यही वह चीज थी, जहां वो मुख्य बात को मिस कर गए। देखो! अगर सैथ रॉलिंस रिंग में खड़े होकर सीएम पंक को पाखंडी बोल रहे थे, तब सीएम पंक को आना चाहिए था। यही तो समस्या है। अगर आप उन्हें बुलाते है, तब सामने वाले को बाहर आना चाहिए था।"

youtube-cover

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications