इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) का फोकस WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 के बिल्ड-अप पर रहा। शोज़ में एक्शन से भरपूर मुकाबले, दिलचस्प सैगमेंट्स और प्रोमोज़ ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि Hell in a Cell पीपीवी से पूर्व आखिरी Raw और SmackDown में क्या-क्या चीजें घटित हुईं।
ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE Hell in a Cell में जरूर होनी चाहिए और 2 जो नहीं होनी चाहिए
WWE Raw में क्या-क्या हुआ
-Raw की शुरुआत एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट से हुई, जिसमें नाया जैक्स ने एंट्री लेकर ब्लिस को अपनी पुरानी दोस्ती के बारे में याद दिलाया। लेकिन ब्लिस ने दोस्ती का हाथ बढ़ाने से इंकार कर दिया, इस कारण जैक्स ने ब्लिस को मैच के लिए चैलेंज किया।
-शार्लेट और निकी क्रॉस के बीच मैच हुआ, जिसमें Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली रिंगसाइड पर मौजूद रहीं। अंत में रिप्ली के दखल का फायदा उठाकर क्रॉस ने जीत हासिल की।
-जॉन मॉरिसन ने जैफ हार्डी को हराया। मैच के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर ने हार्डी पर निशाना साधा, वहीं हार्डी ने एलेक्जेंडर को मैच के लिए चैलेंज करने के बाद कहा कि अगर वो हार गए तो रिटायरमेंट ले लेंगे।
-जैफ हार्डी को सेड्रिक एलेक्जेंडर पर जीत मिली।
-ईवा मैरी ने वापसी की, लेकिन वो NXT UK की सुपरस्टार रहीं निवेन के साथ बाहर आईं। मैरी की जगह निवेन ने मैच लड़ा।
-बैकस्टेज मैंडी रोज और डैना ब्रूक के फोटोशूट के दौरान नटालिया और टमीना ने दखल दिया, इसके बाद तगड़ी झड़प देखी गई।
-टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और रिडल को द न्यू डे पर जीत मिली।
-WWE Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को असुका के खिलाफ जीत मिली। मैच के बाद शार्लेट और रिप्ली के बीच तगड़ी झड़प देखने को मिली, बाद में ऑफिशयल्स ने बाहर आकर उन्हें अलग कराया।
-एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के मैच में रेजिनाल्ड ने बाहर आकर ब्लिस को पिन के जरिए जीत दर्ज करने से रोक लिया, लेकिन बाद में जीत ब्लिस को ही मिली। इस बीच ब्लिस ने रेजिनाल्ड को अपने वश में करने की कोशिश की।
-बैकस्टेज MVP ने कोफी किंग्सटन को अपने साथ लाने की कोशिश की। इस बीच किंग्सटन ने अपने पार्टनर ज़ेवियर वुड्स पर तंज कसा।
-जैक्सन राइकर ने इलायस को काउंट आउट के जरिए हराया।
-ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के मैच में बॉबी लैश्ले के अटैक के बाद मैच का परिणाम DQ से आया, जिसमें मैकइंटायर विजयी रहे। इस बीच ओमोस और द वाइकिंग रेडर्स के दखल के कारण इस मैच को टैग टीम मैच में तब्दील कर दिया गया।
-ड्रू मैकइंटायर और द वाइकिंग रेडर्स ने टीम बनाकर बॉबी लैश्ले, ओमोस और एजे स्टाइल्स की टीम को हराया।
ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो WWE Hell in a Cell में जरूर होनी चाहिए
कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!
WWE SmackDown में क्या-क्या हुआ
-SmackDown की शुरुआत रे मिस्टीरियो ने की, उनके सैगमेंट में WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस भी बाहर आए और दोनों के बीच सहमति बनी कि उनसे Hell in a Cell मैच का अब इंतज़ार नहीं हो रहा है।
-अपोलो क्रूज-कमांडर अजीज की टीम को सैमी जेन के दखल के बाद केविन ओवेंस-बिग ई की टीम पर जीत प्राप्त हुई।
-बैकस्टेज जाकर ओवेंस ने एडम पीयर्स और सोन्या डेविल से WWE Hell in a Cell पीपीवी में जेन के खिलाफ मैच की मांग की, जो उन्हें मिल भी गया।
-किंग ऑफ द रिंग मैच में किंग कॉर्बिन पर जीत के साथ ही शिंस्के नाकामुरा ऑफिशियल तौर पर किंग बन गए हैं।
-बियांका ब्लेयर और बेली के बीच जबरदस्त बहस हुई, जिसमें WWE SmackDown विमेंस चैंपियन ने बेली को Hell in a Cell मैच के लिए चुनौती दी।
-बैकस्टेज जिमी उसो ने रोमन रेंस की ओर मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया, लेकिन ट्राइबल चीफ ने उन्हें जे उसो को ढूंढने के लिए भेज दिया, जिमी ने कहा कि उनकी जे उसो से एक हफ्ते से बात नहीं हुई है।
-एंजेलो डॉकिंस और ओटिस के बीच मैच के शुरू होने से पहले ही चैड गेबल और ओटिस ने डॉकिंस पर अटैक कर दिया।
-बैकस्टेज सिजेरो के इंटरव्यू के दौरान सैथ रॉलिंस ने आकर उनका मजाक बनाया।
-मेन इवेंट में रोमन रेंस ने Hell in a Cell मैच में रे मिस्टीरियो को हराकर WWE यूनिवर्सल टाइटल को सफलतापूर्वक डिफेंड किया। मैच के बाद जिमी उसो ने बाहर आकर रेंस के साथ जीत को सेलिब्रेट किया।