इस हफ्ते रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) का फोकस WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 के बिल्ड-अप पर रहा। शोज़ में एक्शन से भरपूर मुकाबले, दिलचस्प सैगमेंट्स और प्रोमोज़ ने फैंस का खूब मनोरंजन किया। इस आर्टिकल में आप जान सकते हैं कि Hell in a Cell पीपीवी से पूर्व आखिरी Raw और SmackDown में क्या-क्या चीजें घटित हुईं।ये भी पढ़ें: 3 चीजें जो WWE Hell in a Cell में जरूर होनी चाहिए और 2 जो नहीं होनी चाहिएWWE Raw में क्या-क्या हुआ-Raw की शुरुआत एलेक्सा ब्लिस के सैगमेंट से हुई, जिसमें नाया जैक्स ने एंट्री लेकर ब्लिस को अपनी पुरानी दोस्ती के बारे में याद दिलाया। लेकिन ब्लिस ने दोस्ती का हाथ बढ़ाने से इंकार कर दिया, इस कारण जैक्स ने ब्लिस को मैच के लिए चैलेंज किया।-शार्लेट और निकी क्रॉस के बीच मैच हुआ, जिसमें Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली रिंगसाइड पर मौजूद रहीं। अंत में रिप्ली के दखल का फायदा उठाकर क्रॉस ने जीत हासिल की।-जॉन मॉरिसन ने जैफ हार्डी को हराया। मैच के बाद सेड्रिक एलेक्जेंडर ने हार्डी पर निशाना साधा, वहीं हार्डी ने एलेक्जेंडर को मैच के लिए चैलेंज करने के बाद कहा कि अगर वो हार गए तो रिटायरमेंट ले लेंगे।-जैफ हार्डी को सेड्रिक एलेक्जेंडर पर जीत मिली।-ईवा मैरी ने वापसी की, लेकिन वो NXT UK की सुपरस्टार रहीं निवेन के साथ बाहर आईं। मैरी की जगह निवेन ने मैच लड़ा।-बैकस्टेज मैंडी रोज और डैना ब्रूक के फोटोशूट के दौरान नटालिया और टमीना ने दखल दिया, इसके बाद तगड़ी झड़प देखी गई।-टैग टीम मैच में रैंडी ऑर्टन और रिडल को द न्यू डे पर जीत मिली।-WWE Raw विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को असुका के खिलाफ जीत मिली। मैच के बाद शार्लेट और रिप्ली के बीच तगड़ी झड़प देखने को मिली, बाद में ऑफिशयल्स ने बाहर आकर उन्हें अलग कराया।-एलेक्सा ब्लिस और नाया जैक्स के मैच में रेजिनाल्ड ने बाहर आकर ब्लिस को पिन के जरिए जीत दर्ज करने से रोक लिया, लेकिन बाद में जीत ब्लिस को ही मिली। इस बीच ब्लिस ने रेजिनाल्ड को अपने वश में करने की कोशिश की।-बैकस्टेज MVP ने कोफी किंग्सटन को अपने साथ लाने की कोशिश की। इस बीच किंग्सटन ने अपने पार्टनर ज़ेवियर वुड्स पर तंज कसा।-जैक्सन राइकर ने इलायस को काउंट आउट के जरिए हराया।-ड्रू मैकइंटायर और एजे स्टाइल्स के मैच में बॉबी लैश्ले के अटैक के बाद मैच का परिणाम DQ से आया, जिसमें मैकइंटायर विजयी रहे। इस बीच ओमोस और द वाइकिंग रेडर्स के दखल के कारण इस मैच को टैग टीम मैच में तब्दील कर दिया गया।-ड्रू मैकइंटायर और द वाइकिंग रेडर्स ने टीम बनाकर बॉबी लैश्ले, ओमोस और एजे स्टाइल्स की टीम को हराया।Lilly's in timeout? 🤔🤔🤔#WWERaw #AlexasPlayground @AlexaBliss_WWE pic.twitter.com/KL9fRzScWN— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2021.@SuperKingOfBros = 🤯🤯🤯🤯🤯#WWERaw @JEFFHARDYBRAND pic.twitter.com/eCAuckVfRb— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2021THE EVA-LUTION HAS ARRIVED ... but @natalieevamarie isn't alone! #WWERaw pic.twitter.com/PZJ8t66RQW— WWE (@WWE) June 15, 2021NO TIME TO CELEBRATE for @RheaRipley_WWE, because the fight with @MsCharlotteWWE is ON! #WWERaw pic.twitter.com/bzdbs7Ew3g— WWE (@WWE) June 15, 2021BOLD FLEX, @fightbobby. 💪#WWERaw @DMcIntyreWWE pic.twitter.com/SgphEFjtES— WWE Universe (@WWEUniverse) June 15, 2021ये भी पढ़ें: 4 बड़ी चीजें जो WWE Hell in a Cell में जरूर होनी चाहिएकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!