WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) 2021 पीपीवी का बिल्ड-अप अब समाप्त हो चुका है, जिसके मैच कार्ड में कई धमाकेदार मुकाबलों को जगह मिली है। बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley), रिया रिप्ली (Rhea Ripley) और बियांका ब्लेयर (Bianca Belair) अपने-अपने टाइटल्स को डिफेंड करने रिंग में उतरेंगे।इनके अलावा शो में केविन ओवेंस (Kevin Owens), सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और एलेक्सा ब्लिस (Alexa Bliss) समेत कई अन्य बड़े सुपरस्टार्स के मुकाबले भी शामिल हैं। इस बीच ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) को लैश्ले के खिलाफ आखिरी चैंपियनशिप मैच मिल रहा है। अगर उन्हें हार मिली तो वो चैंपियन लैश्ले को चैलेंज नहीं कर पाएंगे।ये भी पढ़ें: 4 कारणों से आपको WWE Hell in a Cell पीपीवी को जरूर देखना चाहिएआखिरी समय में मैच कार्ड में कुछ बदलाव भी किए गए, फिर भी शो में तगड़े एक्शन का देखा जाना तय है। इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखते हुए आइए डालते हैं नजर उन 3 चीजों पर जो WWE Hell in a Cell 2021 में जरूर होनी चाहिए और 2 जो नहीं होनी चाहिए।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें Hell in a Cell में हार से भी फायदा होगारोमन रेंस का WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच - होना चाहिएरोमन रेंसWWE Hell in a Cell पीपीवी में रोमन रेंस और रे मिस्टीरियो के बीच यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच बुक किया गया था, जिसे बाद में किसी कारणवश SmackDown में शिफ्ट कर दिया गया। SmackDown के Hell in a Cell मैच में जबरदस्त एक्शन देखा गया और अंत में जीत रेंस के हाथ लगी। इस वजह से पीपीवी में अब रेंस के के पास कोई मैच नहीं है।इस बात को नकारा नहीं जा सकता कि Hell in a Cell पीपीवी में रेंस की गैरमौजूदगी का व्यूअरशिप पर बहुत गहरा असर पड़ेगा। चूंकि SmackDown में रे मिस्टीरियो को हार मिली, उसका बदला पूरा करने के लिए उनके बेटे डॉमिनिक Hell in a Cell पीपीवी में ट्राइबल चीफ को सबक सिखाने के लिए आगे आ सकते हैं। रेंस का चैलेंजर कोई भी बने, लेकिन मैच कार्ड में रेंस का शामिल होना कंपनी के लिए ही फायदेमंद होगा।ये भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो Hell in a Cell 2021 में हो सकती हैंकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!