WWE मनी इन द बैंक (Money in the Bank) पीपीवी को अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। इस पीपीवी में होने वाले लैडर मैच को लेकर सभी उत्साहित है। शार्लेट फ्लेयर (Charlotte Flair) ने कह दिया कि मेंस लैडर मैच रिकोशे (Ricochet) जीतेंगे और वहीं विमेंस लैडर मैच जेलिना वेगा (Zelina Vega) के नाम होगा। IB SPORTS को हाल ही में WWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर ने अपना इंटरव्यू दिया। फ्लेयर ने लैडर मैच को लेकर अपनी जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। ये भी पढ़ें:-WWE में हुई दिग्गज की धमाकेदार वापसी, रोमन रेंस ने की फैंस की बेइज्जती, फेमस सुपरस्टार ने पैरों पर गिरके मांगे पैसेWWE दिग्गज शार्लेट फ्लेयर ने दिया बड़ा बयानदरअसल जो सुपरस्टार इस लैडर मैच को जीतकर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करता है उसे फ्यूचर में टाइटल के लिए मौका मिलता है। रिकोशे अभी तक वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं जीत पाए और कुछ ऐसा ही हाल जेलिना वेगा का भी है। ये भी पढ़ें:-3 कारण क्यों Money in the Bank 2021 में WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले की हार होनी चाहिए और 3 कारण क्यों हार नहीं होनी चाहिएEven after his Falls Count Anywhere victory over @TheRealMorrison, @KingRicochet knows that the odds are against him at Money in the Bank and is ready to rise above them to claim the contract at any cost. pic.twitter.com/SnReF2eyOi— WWE Network (@WWENetwork) July 13, 2021मेंस लैडर मैच में Raw की तरफ से ड्रू मैकइंटायर, जॉन मॉरिसन, रिकोशे और रिडल हिस्सा लेंगे। ब्लू ब्रांड की तरफ से बिग ई, केविन ओवेंस, नाकामुरा और सैथ रॉलिंस हिस्सा लेंगेे। विमेंस लैडर मैच में Raw की तरफ से एलेक्सा ब्लिस, असुका, निकी क्रॉस और नेओमी हिस्सा लेंगी। वहीं ब्लू ब्रांड की तरफ से लैडर मैच में लिव मॉर्गन, टमीना और जेलिना वेगा हिस्सा लेंगी। WWE Money in the Bank 2021 का अबतक का मैच कार्ड1- रोमन रेंस (चैंपियन) vs ऐज (WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)2- बॉबी लैश्ले (चैंपियन) vs कोफी किंग्सटन (WWE चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)3- रिया रिप्ली (चैंपियन) vs शार्लेट फ्लेयर (Raw विमेंस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच)4-एजे स्टाइल्स, ओमोस VS वाइकिंग रेडर्स (Raw टैग टीम चैंपियनशिप मैच)ये भी पढ़ें:-जॉन सीना ने रोमन रेंस समेत 7 सुपरस्टार्स को हराकर जीती थी WWE चैंपियनशिप, दिग्गज हुआ था बुरी तरह लहूलुहान5- मेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - रिकोशे, रिडल, जॉन मॉरिसन और ड्रू मैकइंटायर। SmackDown - बिग ई, केविन ओवेंस, सैथ रॉलिंस और शिंस्के नाकामुरा)6- विमेंस Money in the Bank लैडर मैच (Raw - नेओमी, असुका, एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस। SmackDown - लिव मॉर्गन, जेलिना वेगा, टमीना)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!