WWE रॉ (Raw) में शेमस & रिडल के टैग टीम बनाने से लेकर शो के मेन इवेंट में हुए WWE चैंपियनशिप में शामिल होने के लिए हुए मैच तक इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो के दौरान कुछ रोचक चीजें देखने को मिली। हालांकि, Raw के इस पूरे एपिसोड की बात की जाए तो फैंस को यह शो कुछ खास पसंद नहीं आया और इस चीज का जिक्र सोशल मीडिया पर भी काफी किया गया।ये भी पढ़ें: 3 कारण क्यों ब्रॉन स्ट्रोमैन को WrestleMania Backlash में WWE चैंपियनशिप मैच में शामिल करने का फैसला सही है और 2 कारण क्यों गलत हैंआपको बता दें, काफी समय से Raw के अधिकतर एपिसोड कुछ खास नहीं होते हैं और इस वजह से फैंस के लिए लगातार 3 घंटे तक इस शो को देख पाना काफी मुश्किल होता है़। जल्द ही, कंपनी को इस चीज पर विचार करते हुए अपने शोज में सुधार करने की जरूरत है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 बड़ी कहानियों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw से निकलकर सामने आई।5- रैंडी ऑर्टन ने WWE Raw में रिडल के साथ टीम बनाईNeed to get @RandyOrton a matching scooter ASAP.He and @SuperKingOfBros will have a tag team match as #RKBro TONIGHT! #WWERaw pic.twitter.com/PHjTXLLx20— WWE (@WWE) April 27, 2021रैंडी पिछले काफी समय से Raw में एलेक्सा ब्लिस & द फीन्ड के खिलाफ स्टोरीलाइन का हिस्सा हुआ करते थे, हालांकि, ऐसा लग रहा है कि ऑर्टन इस स्टोरीलाइन से आगे बढ़ चुके हैं। यही कारण है कि WWE चैंपियनशिप मैच में जगह बनाने में नाकाम रहने के बाद ऑर्टन ने रिडल के साथ स्टोरीलाइन में एंट्री की।ये भी पढ़ें: 5 कारणों से WWE सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने Raw में फेस टर्न लेकर रिडल के साथ टैग टीम बनाईहैरान करने वाली बात यह है कि पिछले हफ्ते Raw में रिडल, ऑर्टन को हराने में कामयाब रहे थे। हालांकि, इस चीज का बदला लेने के बजाए ऑर्टन के मन में रिडल के प्रति सम्मान पैदा हो गया। इसके बाद वह रिडल के साथ टैग टीम बनाने को मान गए और इस वजह से इस हफ्ते के शो में रिडल & ऑर्टन ने मिलकर सेड्रिक एलेक्जेंडर & शैल्टन बेंजामिन का सामना किया और उन्हें हराया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।