WWE रॉयल रंबल(Royal Rumble) के बाद से फैंस की नजरों में डेमियन प्रीस्ट(Damian Priest) आ गए है। वो WWE रॉ(Raw) का हिस्सा अब बन गए है। डेमियन प्रीस्ट ने हाल ही में बताया कि वो Raw में किन सुपरस्टार्स का मुकाबला करना चाहते हैं। उन्होंने इसके पीछे का कारण भी बताया। इस सुपरस्टार के लिए अभी तक ये साल काफी अच्छा रहा है। ये भी पढ़ें: 5 बड़े बेबीफेस सुपरस्टार्स जो WWE WrestleMania 37 से पहले हील टर्न लेकर फैंस को चौंका सकते हैंWWE सुपरस्टार डेमियन प्रीस्ट ने कही बड़ी बातहाल ही में BT Sport को डेमियन प्रीस्ट ने अपना इंटरव्यू दिया। उन्होंने Raw रोस्टर को लेकर अपना दावा मजबूत कर दिया है। उन्होंने मेन रोस्टर में आने के लिए खुशी जताई। साथ ही साथ टॉप सुपरस्टार्स के नाम भी बता दिए जिनके लेवल पर वो पहुंचना चाहते हैं। ये भी पढ़ें: रोमन रेंस के भाई पर जबरदस्त जीत के बावजूद 6 फीट 2 इंच के WWE सुपरस्टार को लगा बहुत बड़ा झटकाडेमियन प्रीस्ट ने कहा, मैं अब धीरे-धीरे अपने आप को टॉप पर देखता हूं। इस समय मेरा लक्ष्य एक स्टार बनना है। अगर मुझे ऐसा करना है तो फिर मुझे टॉप से शुरूआत करनी पड़ेगी। देखना होगा कि टॉप सुपरस्टार्स कौन है। ड्रू मैकइंटायर, ऐज, रैंडी ऑर्टन, ब्रे वायट, शेमस, कीथ ली, रिडल, लैश्ले, एजे स्टाइल्स ये सभी बड़े सुपरस्टार हैं। मुझे देखना होगा कि मैं क्या कर सकता हूं। इन्हें पीछे छोड़कर ही रोस्टर में मैं अपनी धाक जमा सकता हूं। इसमें शुरू के नाम ऐसे हैं जो हमेशा मेन इवेंट में रहते हैं। ये टॉप गॉय है। सभी चीजों में ये पहले स्थान पर आते हैं। हर शो में ये पहले हाइलाइट होते हैं। ये ही मैं भी चाहता हूं। मैं इनके साथ रिंग शेयर करना चाहता हूं और मुकाबला करना चाहता हूं। इन सुपरस्टार्स के खिलाफ मैं अपने आप को साबित करना चाहता हूं। ये भी पढ़ें:रोमन रेंस के खिलाफ हुए मैच में केविन ओवेंस को लगी चोट को लेकर अपडेट सामने आया, WWE SmackDown में लिया अपना बदला"Everybody can't be featured all the time, we can't all be the Champion, the talent pool right now is insane."✅ @DMcIntyreWWE ✅ @EdgeRatedR ✅ @RandyOrton ✅ @AJStylesOrg @ArcherOfInfamy sets his sights on the best #WWERaw has to offer and praises the strength-in-depth. pic.twitter.com/8CLbn1mPo1— WWE on BT Sport (@btsportwwe) February 8, 2021डेमियन प्रीस्ट ने मैकइंटायर, ऐज और रैंडी ऑर्टन को खास चुनौती दी है। वो सबसे पहले इन तीनों सुपरस्टार्स के खिलाफ मैच लड़ना चाहते हैं। ये तीनों वैसे भी इस रोस्टर के सबसे बड़े सुपरस्टार्स इस समय हैं। डेमियन प्रीस्ट अपना जलवा दिखा चुके हैं। आगे आने वाले समय में उन्हें पुश मिल सकता है। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।