WWE रॉ सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर ने हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन को एक बार फिर से चेतावनी दी। इस हफ्ते लंदन में होने वाले रॉ के एपिसोड में लिए WWE ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच मैच की घोषणा कर दी है। इस हफ्ते रॉ के एपिसोड में हमें दोनों ही रैसलर्स की ओर से तबाही देखने को मिलेगी।ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर दोनों ही रैसलर्स WWE के टॉप स्टार्स माने जाते हैं। इन दोनों के बीच पहले भी कई बार भिड़ंत हो गयी है लेकिन यह WWE की ऐसी कुछ स्टोरीलाइन में से एक है, जिसे जितनी भी बार देखो कम लगती है।ब्रॉन स्ट्रोमैन को हमेशा एक ही चीज रोकती है, वह है एक वर्ल्ड टाइटल की बड़ी जीत। उन्हें पहले कई बार चैंपियनशिप मैच मिले लेकिन वह मौके को भुना नहीं सके। रॉ के एपिसोड से पहले ड्रू मैकइंटायर ने ब्रॉन स्ट्रोमैन के लिए एक संदेश जारी किया। ये भी पढ़े:- रोमन रेंस की वजह से आने वाले समय में WWE को होगा बहुत बड़ा नुकसानThe #ScottishPsychopath is ready to make his way through #BraunStrowman tomorrow night on #Raw and the turn his attention to #MITB! @DMcIntyreWWE #WWELiverpool pic.twitter.com/Rbv04wJA5X— WWE (@WWE) May 12, 2019उन्होंने कहा कि इस एरीना को WWE के ओर से एक बड़ा मैच जरूर मिलना चाहिए। यह मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और ड्रू मैकइंटायर के बीच होना चाहिए। हम दोनों एक दूसरे को तबाह कर देंगे। लेकिन हम दोनों एक बहुत बड़ा फर्क है, ब्रॉन कभी भी किसी भी काम को पूरा नहीं करते है। वह तबाही मचाते है लेकिन उन्हें इसे खत्म करना नहीं आता है। मनी इन द बैंक मैच भी मेरे नाम होगा। जल्द ही फिर कैश इन करके वर्ल्ड चैंपियनशिप भी अपने नाम करूंगा।"ड्रू मैकइंटायर ने बहुत बुरी तरीके से ब्रॉन स्ट्रोमैन को चेतावनी दी है। ये मैच काफी शानदार होने वाला है। फैंस इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।