रॉयल रंबल 2020 की सबसे शानदार बात दिग्गज सुपरस्टार ऐज की वापसी रही। ऐज ने 9 साल पहले चोट के चलते रिटायरमेंट ले ली थी जिसके बाद वह रिंग से दूर थे। फिलहाल रॉयल रंबल पीपीवी में ऐज ने अपनी वापसी से फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया है। ऐज ने रंबल मैच में 21वें नंबर पर एंट्री करते हुए 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।
ये भी पढ़ें: WrestleMania 36 के लिए दिग्गज ऐज को ये 4 सुपरस्टार्स टक्कर दे सकते हैं
रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट होने से पहले ऐज ने लगभग 23 मिनट रिंग में बिताए। इस दौरान उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार रही। हमारे ख्याल से आने वाले कुछ हफ्तों में ऐज और ज्यादा समय रिंग में बिता सकते हैं और रेसलमेनिया 36 में एक धमाकेदार मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।
हालांकि 9 साल तक रिंग से दूर रहने के बाद ऐज कई ड्रीम मुकाबलो का हिस्सा नहीं बन पाए। कपंनी में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके खिलाफ फैंस ऐज का मुकाबला देखना चाहते हैं लेकिन वह अभी तक उनके खिलाफ मुकाबले में शामिल नहीं हुए हैं।
इसी कड़ी में आज हम बात करने जा रहे हैं उन 4 WWE सुपरस्टार्स के बारे में जिनके खिलाफ ऐज ने आज तक एक भी मुकाबला नहीं लड़ा।
#4 बॉबी लैश्ले
भले ही आप को इस बात पर विश्वास न हो लेकिन ऐज ने WWE रिंग में कभी भी बॉबी लैश्ले का सामना नहीं किया है। WWE में अपने पहले सफर में लैश्ले ECW वर्ल्ड चैंपियनशिप थे। उस समय ऐज रिंग में मुकाबले में शामिल होते थे लेकिन उनका मैच कभी भी लैश्ले के खिलाफ बुक नहीं हुआ।
रेसलमेनिया 36 में लैश्ले का मुकाबला रूसेव के खिलाफ बुक होने की संभावना है, ऐसे में फैंस को लैश्ले बनाम ऐज के बीच ड्रीम मुकाबले को देखने को दिए अभी और इंतजार करना पड़ सकता है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं