रॉयल रंबल 2020 का शानदार समापन होने के बाद अब समय आ गया है कि हम इस शो के तमाम पहलुओं पर नज़र डाले। इस पीपीवी की खास बातों पर नज़र डाले तो उसमें ड्रू मैकइंटायर का रंबल मैच जीतना, ब्रॉक लैसनर का 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना और ऐज की चौंकाने वाली वापसी प्रमुख रही।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
आपको बता दें कि ऐज ने 9 साल पहले चोट के चलते रिटायरमेंट ले ली थी जिसके बाद वह रिंग से दूर थे। फिलहाल रॉयल रंबल पीपीवी में ऐज ने अपनी वापसी से फैंस को खुश होने का एक और मौका दे दिया है। ऐज ने रंबल मैच में 21वें नंबर पर एंट्री करते हुए 3 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया।
रोमन रेंस द्वारा एलिमिनेट होने से पहले ऐज ने लगभग 23 मिनट रिंग में बिताए। इस दौरान उनकी परफॉर्मेंस काफी शानदार रही। हमारे ख्याल से आने वाले कुछ हफ्तों में ऐज और ज्यादा समय रिंग में बिता सकते हैं और रेसलमेनिया 36 में एक धमाकेदार मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं उन 4 संभावित सुपरस्टार पर जो रेसलमेनिया 36 में ऐज के खिलाफ मुकाबले में शामिल हो सकते हैं।
#4 रैंडी ऑर्टन
रॉयल रंबल मुकाबले के दौरान रैंडी ऑर्टन और ऐज के बीच दुश्मनी शुरू होते हुए देखने को मिली। मुकाबले के दौरान रैंडी ने ऐज को अपने साथ मिलाकर बाकी सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करने का प्लान बनाया लेकिन रैंडी इस दौरान ऐज को धोखा देते हुए नज़र आए।
इस दौरान ऐज ने इस बात को तुरंत भांप लिया और रैंडी को रिंग से एलिमिनेट कर दिया। रैंडी को एलिमिनेट करने के बाद ऐज ने गुस्से में उनसे कुछ शब्द कहे। हमारे ख्याल से रेसलमेनिया 36 के लिए रैंडी ऑर्टन उनके लिए सही प्रतिद्वंदी साबित होंगे।