WWE रॉयल रंबल 2020 इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। धमाकेदार मुकाबलों और चौंकाने वाले नतीजों ने इस पीपीवी को एक यादगार शो बना दिया है। शो को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि फैंस आने वाले कई महीनों तक इस पीपीवी को याद रखेंगे।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
रॉयल रंबल पीपीवी में जहां ड्रू मैकइंटायर ने 30 मेंस रंबल मुकाबला जीत कर रेसलमेनिया का टिकट कटा लिया है तो वहीं विमेंस रंबल मुकाबले में शार्लेट फ्लेयर ने चौंकाने वाली जीत हासिल की। इसके अलावा द फीन्ड ने भी डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल टाइटल का सफलापूर्वक बचाव कर लिया। शो के दौरान ऐज की चौंकाने वाली वापसी फैंस को काफी पसंद आई। इस वापसी के साथ ही ऐज का रिटायरमेंट भी खत्म हो गया।
इस पीपीवी में हुई लगभग सभी चीज़ें बेहद शानदार थी लेकिन शो में कुछ गलतियां भी देखने को मिली जिसे हम नज़रअंदाज नहीं कर सकते हैं। इन गलतियों ने ज्यादा तो नहीं लेकिन शो का थोड़ा बहुत मज़ा किरकिरा जरूर किया। इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल रंबल 2020 के शो में हुई 4 बड़ी गलतियों पर।
#4 विमेंस रंबल मैच
30 विमेंस रबंल मुकाबले की शुरूआत से पहले इस बात की पूरी उम्मीद थी कि मैच के दौरान गलतियां देखने को जरूर मिलेंगी। लाइव प्रसारण के दौरान भले ही फैंस भले ही गलती न पकड़ आए हो लेकिन कैमरे में रिकॉर्ड होने के बाद गलतियों को छिपाया नहीं जा सकता है।
ये भी पढ़ें: मैकइंटायर द्वारा ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने और Royal Rumble 2020 जीतने की 5 बड़ी वजह
विमेंस रंबल मुकाबले के दौरान लिव मॉर्गन, लाना और साराह लोगन को स्पीयर मारने में चूक गईं। जबकि टमिना स्नूका और बेथ फीनिक्स ने भी रिंग में अपने विरोधी रेसलर के खिलाफ मूव्स इस्तेमाल करने में गलती की।