रॉयल रंबल 2020 के शो का धमाकेदार समापन हो चुका है। फैंस को जैसे शो की उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही शो था। साल के पहले पीपीवी की बुकिंग जिस अंदाज से WWE ने की है उससे एक बात तो तय है कि आने वाले पीपीवी में और भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
रबंल रंबल के शो ड्रू मैकइंटायर ने सभी को चौंकाते हुए 30 मेंस रंबल मैच जीत कर रेसलमेनिया 36 में अपनी जगह पक्की कर ली है। मेंस रबंल की खास बात यह रही कि ब्रॉक लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए।
शो में द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। ब्रायन भले ही मुकाबला हार गए हो लेकिन उन्होंने एक शानदार मुकाबला लड़ा। बैकी लिंच ने भी असुका को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। रंबल पीपीवी में कई ऐसी हैरान कर देने वाली चीज़ें देखने को मिली जिनके बारे में फैंस ने सोचा भी नहीं था।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल रंबल 2020 में 5 हैरान कर देने वाली चीजों पर।
#5 एक भी टाइटल के चैंपियन का ना बदलना
रॉयल रंबल पीपीवी में कुल चार टाइटल मुकाबले देखने को मिले। पहला मुकाबला यूएस चैंपियन एंड्राडे बनाम हम्बर्टो कारिलो के बीच देखने को मिला जिसमें एंड्राडे ने जीत के साथ टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके अलावा द फीन्ड ने भी डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।
वहीं रॉ और विमेंस टाइटल मुकाबले में बैकी लिंच और बेली ने अपने टाइटल का बचाव किया। आमतौर पर ऐसा कम ही होता है जब किसी पीपीवी में टाइटल के चैंपियन न बदले, लेकिन रॉयल रंबल पीपीवी में हमें एक भी नया चैंपियन नहीं देखने को मिला।