रॉयल रंबल 2020 के शो का धमाकेदार समापन हो चुका है। फैंस को जैसे शो की उम्मीद थी यह बिल्कुल वैसा ही शो था। साल के पहले पीपीवी की बुकिंग जिस अंदाज से WWE ने की है उससे एक बात तो तय है कि आने वाले पीपीवी में और भी जबरदस्त रोमांच देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें
रबंल रंबल के शो ड्रू मैकइंटायर ने सभी को चौंकाते हुए 30 मेंस रंबल मैच जीत कर रेसलमेनिया 36 में अपनी जगह पक्की कर ली है। मेंस रबंल की खास बात यह रही कि ब्रॉक लैसनर ने 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया लेकिन वह जीत हासिल नहीं कर पाए।
शो में द फीन्ड बनाम डेनियल ब्रायन के बीच जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला। ब्रायन भले ही मुकाबला हार गए हो लेकिन उन्होंने एक शानदार मुकाबला लड़ा। बैकी लिंच ने भी असुका को हराकर रॉ विमेंस चैंपियनशिप का सफलतापूर्वक बचाव किया। रंबल पीपीवी में कई ऐसी हैरान कर देने वाली चीज़ें देखने को मिली जिनके बारे में फैंस ने सोचा भी नहीं था।
इसी कड़ी में आइए एक नज़र डालते हैं रॉयल रंबल 2020 में 5 हैरान कर देने वाली चीजों पर।
#5 एक भी टाइटल के चैंपियन का ना बदलना
रॉयल रंबल पीपीवी में कुल चार टाइटल मुकाबले देखने को मिले। पहला मुकाबला यूएस चैंपियन एंड्राडे बनाम हम्बर्टो कारिलो के बीच देखने को मिला जिसमें एंड्राडे ने जीत के साथ टाइटल का सफलतापूर्वक बचाव किया। इसके अलावा द फीन्ड ने भी डेनियल ब्रायन को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को रिटेन किया।
वहीं रॉ और विमेंस टाइटल मुकाबले में बैकी लिंच और बेली ने अपने टाइटल का बचाव किया। आमतौर पर ऐसा कम ही होता है जब किसी पीपीवी में टाइटल के चैंपियन न बदले, लेकिन रॉयल रंबल पीपीवी में हमें एक भी नया चैंपियन नहीं देखने को मिला।
#4 शार्लेट फ्लेयर का रॉयल रंबल मैच जीतना
WWE में शॉर्लेट फ्लेयर विमेंस डिवीजन की टॉप फीमेल सुपरस्टार हैं और पिछले काफी समय से वह कंपनी की टॉप सुपरस्टार रही हैं। रॉयल रंबल पीपीवी में 30 विमेंस रंबल मैच में फैंस को उम्मीद थी कि कोई नई सुपरस्टार इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी, लेकिन कंपनी ने फैंस को एक बार फिर हैरान करते हुए शार्लेट फ्लेयर को इस मुकाबले का विजेता बनाया।
ये भी पढ़ें: मैकइंटायर द्वारा ब्रॉक लैसनर को एलिमिनेट करने और Royal Rumble 2020 जीतने की 5 बड़ी वजह
हमारे ख्याल से शार्लेट फ्लेयर अपने करियर में लगभग हर चीज हासिल कर चुकी है और वह बिना टाइटल के भी एक शानदार मुकाबला दे सकती हैं। रॉयल रंबल जैसे ग्रैंड स्टेज पर उनकी जीत से कही न कहीं एक नए सुपरस्टार का नुकसान जरूर हुआ है। यह कहना गलत नहीं होगा कि शार्लेट फ्लेयर के रॉयल रंबल मैच जीतने की किसी भी फैंस ने उम्मीद नहीं की होगी।
#3 ब्रॉक लैसनर का 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना
रॉयल रंबल मैच में पहले नंबर पर एंट्री करने वाले WWE चैंपियन ब्रॉक लैसनर ने सभी फैंस को हैरान करते हुए 13 सुपरस्टार्स को एलमिनेट कर धमाका कर दिया। लैसनर ने इसके साथ रंबल मैच में सबसे ज्यादा एलिमिनेट करने का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है।
ये भी पढ़ें: 5 चीज़ें जो WWE ने Royal Rumble 2020 के शो के जरिये इशारों-इशारों में बताई
इससे पहले ये रिकॉर्ड रोमन रेंस के नाम था उन्होंने 12 सुपरस्टार को एलिमिनेट किया था। लेकिन अब ये लैसनर के नाम रिकॉर्ड हो गया है। हालांकि लैसनर ने जिन 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट किया उससे उन सुपरस्टार्स को नुकसान जरूर हुआ क्योंकि उन्हें रिंग में ज्यादा समय नहीं मिल सका जिससे वह इतने बड़े स्टेज पर अपनी परफॉर्मेंस सभी को दिखा पाते। लैसनर का 13 सुपरस्टार्स को एलिमिनेट करना काफी हैरानी भरा रहा।
#2 ऐज की चौंकाने वाली वापसी
9 साल पहले रिटायरमेंट लेने वाले WWE के दिग्गज सुपरस्टार ऐज ने रॉयल रंबल 2020 में चौंकाने वाली वापसी की। यह पीपीवी की सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली चीज़ रही। 21वें नंबर पर एंट्री करते हुए ऐज ने एजे स्टाइल्स, रैंडी ऑर्टन जैसे दिग्गजों को मिलकर कुल 3 सुपस्टार्स को एलिमिनेट किया। वापसी करते हुए उन्होंने रिंग में जबरदस्त एक्शन दिखाया।
ये भी पढ़ें: WWE Royal Rumble 2020: शो में हुई 4 सबसे बड़ी गलतियां
उनकी परफॉर्मेंस को देखकर ऐसा लगा ही नहीं जैसे वह रिटायरमेंट से वापस आए हो। फिलहाल अब यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले कुछ हफ्तों में ऐज की बुकिंग किस तरह से होती है।
#1 ड्रू मैकइंटायर का 30 मेंस रॉयल रंबल मैच जीतना
रॉयल रंबल पीपीवी में ड्रू मैकइंटायर ने सभी को हैरान करते हुए 30 मेंस रॉयल रंबल मैच अपने नाम किया। इस जीत के बाद अब वह रेसलमेनिया 36 टाइटल मुकाबले में नज़र आएंगे। पिछले काफी समय से फैंस और खुद मैकइंटायर कंपनी में बिग पुश का इंतजार कर रहे थे और आखिरकार रंबल पीपीवी पर उन्हें यह मौका मिल गया।
इस जीत के बाद निश्चित रूप से मैकइंटायर के करियर में बड़ा उछाल आएगा। उनकी क्षमता और रिंग एक्शन को देखते हुए कंपनी को उन्हें ये मौका बहुत पहले दे देना चाहिए था। फिलहाल कंपनी ने उन्हें रंबल पीपीवी पीपीवी में मौका देते हुए फैंस को खुश होने का एक बड़ा मौका दे दिया है। इस पीपीवी में मैकइंटायर का रंबल मैच जीतना सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली चीज़ रही।