WWE रॉ(Raw) का एपिसोड इस बार काफी शानदार होने वाला है। WWE ने इस शो के लिए पहले से ही कई ऐलान कर दिए थे लेकिन अब एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया गया है। रेसलमेनिया(WrestleMania) 37 के बाद एजे स्टाइल्स(AJ Styles) और ओमोस(Omos) पहली बार शो में नजर आएंगे। ये दोनों पहली बार अपने रॉ(Raw) टैग टीम चैंपियनशिप को न्यू डे के खिलाफ डिफेंड करेंगे। रेड ब्रांड के शो में इस बार काफी मजा आने वाला है। फैंस को एक बार फिर जबरदस्त एपिसोड देखने को मिलेगा।यह भी पढ़ें:WWE में छाई गम की लहर, रोमन रेंस ने दिग्गज का बनाया भद्दा मजाक, फेमस सुपरस्टार को निकालने की हुई मांगWWE ने रेड ब्रांड के लिए एक बड़े मैच का ऐलान कियाWWE Raw के एपिसोड तो इस समय सही हो रहे हैं लेकिन व्यू्अरशिप में बढ़ोत्तरी नहीं हो रही है। कंपनी हर शो से पहले कई बड़े एलान कर देती हैं लेकिन इसका फायदा नहीं हो रहा है। कुछ दिन पहले एक इंटरव्यू में एजे स्टाइल्स और ओमोस ने इस हफ्ते वापसी का ऐलान किया था। पहले ये सोचा जा रहा था कि ये दोनों चैंपियनशिप जीतने का जश्न मनाएंगे लेकिन WWE ने अब इनके मैच का ऐलान भी कर दिया है।यह भी पढ़ें:3 बड़े सवाल जो WWE Raw और SmackDown से खड़े हुए: रोमन रेंस से हार के बाद क्या होगा डेनियल ब्रायन का फ्यूचर?The #WWERaw #TagTeamTitles are on the line tomorrow night as "Grand Slam Styles" @AJStylesOrg and his personal Colossus @TheGiantOmos defend against @AustinCreedWins & @TrueKofi in a #WrestleMania rematch!https://t.co/Ep3CrJ7FQK pic.twitter.com/w6VX6cF6Nd— WWE (@WWE) May 3, 2021यह भी पढ़ें:"समोआ जो को WWE में फिर से वापसी कर रोमन रेंस को चैलेंज करना चाहिए क्योंकि दोनों का मैच शानदार होगा"आपको बता दें कि WrestleMania 37 में ही एजे स्टाइल्स और ओमोस ने न्यू डे को हराकर Raw टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की थी। एजे स्टाइल्स ने इतिहास रचा था और वो ग्रैैंड स्लैम चैंपियन भी बन गए। ओमोस ने भी अपने करियर में पहली बार कोई चैंपियनशिप हासिल की थी। इस हफ्ते शो में शार्लेट फ्लेयर और सोन्या डेविल के ऊपर भी सभी की नजरें टिकी हुई है। पिछले हफ्ते इनकी जोड़ी देखने को मिली थी और इस बार भी कुछ नया देखने को मिल सकता है। #WWERaw Tag Team Champions @AJStylesOrg & @TheGiantOmos are here on #WWETheBump in their first appearance since #WrestleMania! PLUS: @MsCharlotteWWE addresses her suspension, @NatByNature & @TaminaSnuka and #WWENXT’s newest superstar, @FrankyMonetWWE! https://t.co/Z4p2P8VqzH— WWE (@WWE) April 28, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।