WWE रॉ (Raw) के मेन इवेंट में इस हफ्ते न्यू डे का मुकाबला बॉबी लैश्ले (Bobby Lashley) और MVP के साथ हुआ। इस मैच का ऐलान कंपनी ने पिछले हफ्ते ही कर दिया था। ये मैच काफी शानदार हुआ लेकिन मैच का अंत चौंकाने वाला रहा। बॉबी लैश्ले और MVP को हार का सामना करना पड़ा। मौजूदा WWE चैंपियन के लिए ये एपिसोड बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। इस हार से जरूर आगे आने वाले समय में उन्हें नुकसान होगा।ये भी पढ़ें:- 4 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें रोमन रेंस ने Money in the Bank में हराया है और एक जिनके खिलाफ उन्हें हार मिली हैमौजूदा WWE चैंपियन को मिली हारदरअसल शो के बीच में बैकस्टेज लगातार लैश्ले और MVP ने अपने प्रतिद्वंदियों पर आरोप लगाए। दोनों ने न्यू डे का बुरा हाल करने की बात कही थी। न्यू डे ने भी अपने मैच को बैकस्टेज काफी हाइप किया। मेन इवेंट में इस मैच की शुरूआत हुई और शानदार ये मैच फैंस को देखने को मिला।कोफी किंग्सटन और वुड्स का तालमेल एक बार फिर शानदार रहा। दोनों ने लैश्ले और MVP को काफी परेशान किया। एक वक्त ऐसा लगा कि लैश्ले और MVP इस मैच में जीत हासिल कर लेंगे लेकिन कोफी ने सब कुछ बदल दिया। कोफी ने पहले लैश्ले पर अटैक करते हुए उन्हें रिंग के बाहर भेजा और फिर वुड्स ने रिंग के बाहर ही लैश्ले को धराशाई कर दिया।ये भी पढ़ें:- ब्रॉक लैसनर ने WWE में 'चीटिंग' करते हुए रचा था इतिहास, खुद को आधा भारतीय मानने वाले सुपरस्टार से छीनी थी जीतGOT 'EM.#WWERaw @TrueKofi @AustinCreedWins pic.twitter.com/I5wiFbRWZC— WWE (@WWE) July 6, 2021इस पूरे मौके का फायदा कोफी किंग्सटन ने उठाया। कोफी ने MVP के ऊपर अपना फिनिशिंग मूव लगाते हुए जीत दर्ज कर ली। लैश्ले इस मैच में कुछ नहीं कर पाए और उनके हाथ निराशा लगी। कोफी और वुड्स ने इस जीत का जश्न भी मनाया।ये भी पढ़ें:- WWE Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट जीतने वाले सभी सुपरस्टार्स की लिस्ट: ब्रॉक लैसनर और जॉन सीना समेत दिग्गजों का नाम शामिलआपको बता दें कि MITB पीपीवी में बॉबी लैश्ले और कोफी किंग्सटन के बीच मैच होगा। दोनों के बीच WWE चैंपियनशिप के लिए शानदार मैच का ऐलान कुछ हफ्ते पहले ही कर दिया गया था। ये राइवलरी अब और जबरदस्त हो गई। अगले हफ्ते लैश्ले अपनी हार का बदला जरूर लेंगे।The sheer IMPACT.#WWERaw @fightbobby pic.twitter.com/72saxQ8Ua4— WWE Universe (@WWEUniverse) July 6, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।