इस हफ्ते रॉ का एपिसोड शानदार हुआ। WWE विमेंस टैग टीम चैंपियन असुका ने नटालिया को हराया। जीत के बाद असुका ने माइक पर रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच को बुलाया। बैकी लिंच ने अपने ही अंदाज में एंट्री की और एक और मैच को टीज कर दिया। यह भी पढ़ें: पूर्व WWE यूनिवर्सल चैंपियन गोल्डबर्ग SmackDown में करेंगे वापसी, अपने प्रतिद्वंदी का करेंगे ऐलान?WWE ने इसके बाद अगले हफ्ते के लिए इन दोनों के मैच का ऐलान कर दिया। ट्विटर पर WWE ने ऑफिशियल ऐलान किया। दोनों के बीच अगले हफ्ते रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए मैच होगा। NEXT WEEK: @BeckyLynchWWE defends the #RAW #WomensChampionship against @WWEAsuka on #RAW! pic.twitter.com/fQfh60o6d7— WWE (@WWE) February 4, 2020एक बार फिर इन दोनों का मुकाबला देखने को मिलेगा। इससे पहले भी दोनों के बीच कई मुकाबले हो चुके हैं। दोनों ने इतिहास कई बार रचा है। हाल ही में रॉयल रंबल में इन दोनों के बीच मुकाबला हुआ था। जिसमें असुका की हार हुई थी। दरअसल पिछले साल रेसलमेनिया के मेन इवेंट में बैकी लिंच ने टाइटल अपने नाम किया था। इसके बाद कई बार बड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ उन्होंने टाइटल डिफेंड किया। लेकिन असुका को वो कभी हरा नहीं पाई। इस बात का अफसोस बैकी लिंच को था। लेकिन रॉयल रंबल में बैकी लिंच ने असुका को हरा कर नया कारनाम कर दिया।ये रीमैच अगले हफ्ते रॉ में शानदार होगा। फैंस को एक बार फिर धमाकेदार मैच देखने को मिलेगा। रेसलमेनिया को अब ज्यादा समय नहीं बचा है। लगभग एक साल बैकी लिंच को हो जाएगा रॉ विमेंस चैंपियनशिप रहते हुए। रेसलमेनिया 36 तक बैकी लिंच चैंपियन रहेंंगी। रेसलमेनिया में बैकी लिंच का प्रतिद्वंदी कौन होगा इसका खुलासा अभी नहीं हुआ है। अफवाहें ये सामने आ रही है कि इस साल रेसलमेनिया में बैकी लिंच का सामना शायना बैजलर के साथ होगा। अगर इन दोनों के बीच मैच होता है तो फिर ये जबरदस्त मैच होगा। फैंस को काफी मजेदार मैच रेसलमेनिया में देखने को मिलेगा। फिलहाल फैंस अब अगले हफ्ते रॉ का इंतजार कर रहे हैं। दोनों के बीच एक बार फिर एक्शन से भरपूर मैच देखने को मिलेगा। WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं