इस हफ्ते रॉ की शुरुआत रैंडी ऑर्टन के सैगमेंट से हुई थी जो क्राउड़ द्वारा बू के कारण रिंग छोड़कर चले गए थे और शो का पहला मैच लिव मॉर्गन और लाना के बीच लड़ा गया जहाँ रूबी रायट ने वापसी करते हुए अपनी पूर्व पार्टनर पर अटैक किया था।इस रॉ में कई दिलचस्प चीजें देखने को मिलीं लेकिन ये कहना भी काफी हद तक सही है कि कोई शो कभी परफेक्ट नहीं होता। पॉल हेमन इस समय सबसे ज्यादा तारीफ़ के काबिल हैं कि फैंस की रेड ब्रांड में एक बार फिर से दिलचस्पी बढ़ने लगी है।ये भी पढ़ें: 5 चीजें जो WWE ने रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताईखैर जैसा कि हम पहले भी कह चुके हैं कि प्रत्येक शो परफेक्ट नहीं होता और इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम आपको इस हफ्ते रॉ की सबसे अच्छी और बुरी बातों से अवगत कराने वाले हैं।# शार्लेट और रिया रिप्ले: अच्छाRHEA RIPLEY IS OUT ON RAW RIGHT NOW. THIS IS HAPPENING.BATTLE STATIONS. #RAW #WWE #NXT pic.twitter.com/UsvxERbmRg— 𝘈𝘯𝘪𝘳𝘣𝘢𝘯 (@PWOrator) February 4, 2020पिछले कुछ समय से कयास लगाए जा रहे हैं कि रेसलमेनिया 36 में शार्लेट और रिया रिप्ली का आमना-सामना होने वाला है। इस हफ्ते भी इनका आमना-सामना हुआ और करीब एक ही साइज़ की इन एथलीट्स को एक-दूसरे के खिलाफ देखना ही फैंस के मन में इस स्टोरीलाइन के प्रति दिलचस्पी बढ़ा रही है।शार्लेट एक शानदार इन रिंग एथलीट हैं और अभी तक वो अपने करियर में बहुत कुछ हासिल कर चुकी हैं। अगर हमसे रेसलमेनिया में इस मैच को बुक करने के लिए कहा जाता तो शायद हम एक कड़े मुकाबले के बाद रिया रिप्ली को द क्वीन पर क्लीन जीत देते।रिया की इस जीत से केवल मौजूदा NXT विमेंस चैंपियन को ही नहीं बल्कि पूरे NXT ब्रांड को एक अलग नजरिए से देखा जाने लगेगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं