हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) के बाद रॉ (Raw) के एपिसोड का आयोजन किया गया। WWE से काफी उम्मीदें थी लेकिन पीपीवी की तरह ही एपिसोड भी ठीक साबित हुआ। WWE ने उतना प्रभावित नहीं किया। फैंस की प्रतिक्रियाएं शो को लेकर काफी खराब रही। कई लोगों को Raw ने निराश किया क्योंकि अच्छी रेसलिंग के अलावा कुछ खास नहीं था। खैर, इस आर्टिकल में हम Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालने वाले हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:I think is okay if I skip this episode of #WWERaw https://t.co/0vd35zryv4— L.C (@L_C_37) June 22, 2021(मैं मानता हूँ कि अगर मैं Raw का यह एपिसोड छोड़ देता तो ठीक रहता।)Nope another shitty raw #WWERaw— Jeremy BACKMAn (@jbacks21) June 22, 2021(नहीं, एक और बकवास Raw)ये भी पढ़ें;- Money In the Bank लैडर मैच में Raw से क्वालीफाई करने वाले WWE सुपरस्टार्स की लिस्ट: दिग्गजों की हुई करारी हारAside from the wrestling, which has a bunch of performers trying their damndest to overcome awful booking (the performers really do care), this show is just unwatchable from a story standpoint. What they've done to the women is atrocious. Time for Bruce Prichard to go. #WWERaw— Wrestleview.com (@wrestleview) June 22, 2021(रेसलिंग के अलावा, कई सारे परफॉर्मर्स खराब बुकिंग से बाहर आने की पूरी कोशिश कर रहे हैं (परफॉर्मर्स को इससे फर्क पड़ता है), यह शो स्टोरी के पक्ष से देखा नहीं जा सकता। उन्होंने विमेंस के साथ काफी खराब किया है। अब ब्रूस प्रिचर्ड के जाने का समय आ गया है।)If anything positive came out of the past 24 hours is, Lashley is booked like he should..a freaking beast! #WWERaw— Chris Valday (@TheChrisPhoenix) June 22, 2021(अगर कोई अच्छी चीज़ जो पिछले 24 घंटे में बाहर आई है तो वो लैश्ले की बुकिंग रहेगी, जिन्हें इसी तरह बुक करना चाहिए....एक गुस्से वाला बीस्ट!)I liked RAW, but Jeff should be added to the MitB Ladder match. #PutJeffIn #WWERaw— Super Cena (#PutJeffIn) (@CenaUntouchable) June 22, 2021(मुझे Raw पसंद आई लेकिन जैफ हार्डी को Money in the Bank लैडर मैच में जोड़ा जाना चाहिए।)ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: जिंदर महल ने वापसी करते हुए मचाया बवाल, WWE चैंपियन ने खतरनाक मैच के बाद की दिग्गज की बहुत ही बुरी हालतhow it started vs how it's going #WWERaw pic.twitter.com/OiX2lnhgdG— Denise Salcedo (@_denisesalcedo) June 22, 2021(यह किस तरीके से शुरू हुआ vs किस तरह से चल रहा है।)How are people still watching this??? Please let me know why because I’m baffled! 🤯#WWERaw #WWE #HIAC #HellInACell #WWEThunderDome https://t.co/CfBAuaDzo1— WrestleGo Podcast (@WrestleGo) June 22, 2021(लोग अभी भी यह कैसे देख रहे हैं??? कृपया मुझे बताइये क्यों देख रहे हैं क्योंकि मैं हैरान हूँ।)#WWERaw is garbage— Jason Larsen (@Jazlar) June 22, 2021(Raw खराबहै।)Holly Molly did it better #WWERaw pic.twitter.com/mLiamnMuif— HK | MarkoutMania (@RealMarkOutHK) June 22, 2021(मोली होली ने बेहतर काम किया था।)Reason number 487 of why I stopped watching #WWERaw. Because they make great talent have stupid gimmicks like this. @VinceMcMahon - PLEASE RETIRE!!! #SuchGoodShit pic.twitter.com/0Kmgv1Cjnw— Dave Buttons (@truthmarker) June 22, 2021(487वां कारण क्यों मैंने Raw देखना छोड़ दिया। क्योंकि वो अच्छे टैलेंट्स को इस तरह के बकवास गिमिक दे देते हैं। विंस मैकमैहन कृपया रिटायर हो जाइए।)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!