WWE हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी के बाद मनी इन द बैंक (Money in the Bank) की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इस हफ्ते रॉ (Raw) में अगले पीपीवी के बिल्ड-अप से जुड़े कई मैच और सैगमेंट्स देखे गए। शो में MITB लैडर मैचों के लिए क्वालीफाइंग मैच भी हुए, जिनमें दिग्गज सुपरस्टार्स की हार ने सभी को चौंका दिया है।आपको बता दें कि लैडर मैचों में रॉ (Raw) और स्मैकडाउन (SmackDown) से 4-4 सुपरस्टार्स को जगह मिलेगी। इस आर्टिकल में आइए जानते हैं इस हफ्ते Raw में कितने सुपरस्टार्स ने अगले पीपीवी के लैडर मैचों के लिए क्वालीफाई किया है।ये भी पढ़ें: WWE Raw रिजल्ट्स: 21 जून 2021Money in the Bank लैडर मैच में 8 सुपरस्टार्स ब्रीफ़केस में मौजूद कॉन्ट्रैक्ट को हासिल करने की कोशिश करते हैं, जिसे वो अगले एक साल तक कभी भी किसी भी ब्रांड के चैंपियन पर कैशइन कर सकते हैं। अगर कैशइन सफल रहा तो वो नए चैंपियन बन सकते हैं।ये भी पढ़ें: 7 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें भारतीय खाना पसंद हैWWE Raw से किन सुपरस्टार्स ने क्वालीफाई किया-रिकोशे ने एजे स्टाइल्स को हराकर क्वालीफाई किया।-जॉन मॉरिसन के खिलाफ मैच में रैंडी ऑर्टन को रिडल के कारण हार मिली, जिससे मॉरिसन क्वालीफाई करने में सफल रहे।-रिडल ने ड्रू मैकइंटायर को क्लीन तरीके से हराकर लैडर मैच में जगह बनाई।In a shocking moment on #WWERaw, @SuperKingofBros pinned @DMcIntyreWWE to qualify for the #MITB Ladder Match! pic.twitter.com/Zkf21f7Ocf— WWE (@WWE) June 22, 2021-एलेक्सा ब्लिस और निकी क्रॉस ने नाया जैक्स और शायना बैज़लर की टीम को मात देकर विमेंस लैडर मैच में प्रवेश पाया है।-नेओमी और असुका ने टैग टीम मैच में ईवा मैरी और ड्रूड्रॉप को हराकर विमेंस लैडर मैच में जगह बनाई।क्वालीफाइंग मैचों के परिणामों से स्पष्ट हो चला है कि WWE यहां उभरते हुए स्टार्स को स्पॉटलाइट में लाना चाहती है। मैकइंटायर और स्टाइल्स जैसे पूर्व WWE चैंपियंस की हार कोई चौंकाने वाली बात नहीं है, क्योंकि लैडर मैच में होने या ना होने से उनके किरदार पर कोई खास फर्क नहीं पड़ेगा।NEXT WEEK on #WWERaw @RandyOrton vs. @DMcIntyreWWE vs. @AJStylesOrg in a Last Chance Triple Threat Qualifying Match for the #MITB Ladder Match!Who ya got?! pic.twitter.com/TakdOigQcN— WWE (@WWE) June 22, 2021वहीं आपको ये भी बताते चलें कि Raw में मेंस क्वालीफाइंग मैचों में इस हफ्ते हारने वाले सुपरस्टार्स यानी मैकइंटायर, स्टाइल्स और ऑर्टन के बीच अगले हफ्ते ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मैच होगा, जिसमें जीतने वाला रेसलर Raw से क्वालीफाई करने वाला चौथा मेंस सुपरस्टार बन जाएगा।ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिन्होंने कभी WWE से बाहर काम नहीं कियाकृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!