WWE के रॉ (Raw) ब्रांड का एपिसोड ठीक साबित हुआ। WWE ने एपिसोड के लिए बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी थी और लग रहा था कि एपिसोड शानदार रहेगा। WWE ने जरूर ही अपने फैंस को थोड़ा निराश किया। पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी Raw का एपिसोड उतना खास नहीं रहा। मेन इवेंट मैच सबसे ज्यादा चर्चा का विषय था।Hell in a Cell के लिए बड़े टाइटल मैच की घोषणा देखने को मिली। हर एक फैन की Raw को लेकर अलग प्रतिक्रियाएं रही। इसके बावजूद ज्यादातर लोग Raw के एपिसोड से निराश दिखाई दे रहे थे। कुछ लोगों ने मेन इवेंट के अलावा अन्य चीज़ों पर भी अपनी प्रतिक्रियाएं दी। खैर, आइए Raw के एपिसोड को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर एक नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Randy Orton winning with The Bro-Derek is excellent.#WWERaw— Nate Chive (@NateChiveOWR) June 1, 2021(रैंडी ऑर्टन का ब्रो-डेरेक की मदद से जीत दर्ज करना शानदार रहा।)I knew there was no way Kofi Kingston was going to beat Drew McIntyre , because #WWERaw loves doing repeat matches over & over again . The PPV #HIAC is no difference pic.twitter.com/rSM0WndlAw— 🏹Jacob Barton 🏹 (@JacobArcher610) June 1, 2021(मुझे पता था कि किसी भी हाल में कोफी किंग्सटन को ड्रू मैकइंटायर पर जीत नहीं मिलेगी क्योंकि Raw को लगातार एक-जैसे मैच दिखाना पसंद है। Hell in a Cell में कुछ अलग नहीं होगा।)Omg @wwe. I’m so tired of @DMcIntyreWWE vs @fightbobby seriously. It’s annoying now #WWERaw— Car_Wreck (@Car_Wreck28) June 1, 2021(मैं ड्रू मैकइंटायर बनाम बॉबी लैश्ले से काफी थक गया हूँ। अब ये सहन नहीं होता।)ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: WWE के मौजूदा चैंपियन की नाक टूटी, फेमस सुपरस्टार ने अपने साथी को दिया धोखाJust saw the end of #WWERaw. Immediate reaction to the main event finish: “Drew McIntyre again....jeez” pic.twitter.com/KfeS2B9dI7— Charles (@chucks93) June 1, 2021(अभी Raw का अंत देखा। मेन इवेंट के खत्म होने के बाद मेरी प्रतिक्रिया: "ड्रू मैकइंटायर फिर....भगवान)WE ARE TIRED OF DREW MCINTYRE #WWERaw— ALMIGHTY BLACK (@KingMaurice1911) June 1, 2021(हम ड्रू मैकइंटायर से थक गए हैं।)Shayna lost to Reginald #WWERaw pic.twitter.com/PgCRx9pJDG— I ❤️my wife’s cookies. 🍪🍪 (@BabyTooth106) June 1, 2021(रेजिनाल्ड ने शायना बैजलर को हरा दिया।)ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell के लिए WWE चैंपियन बॉबी लैश्ले का मैच हुआ तय, 120 किलो के दिग्गज से होगा महामुकाबलाI love Drew but Kofi should've won ! #WWERaw— Ren⚡️ #ThankYouBecky (@osnapthatsren) June 1, 2021(मुझे ड्रू पसंद है लेकिन कोफी को जीत मिलनी चाहिए थी।)I can't believe we got Randy Orton & AJ Styles in the damn tag team division and they giving us Drew vs Bobby AGAIN #WWERaw— Sliced Wrestling (@SlicedWrestling) June 1, 2021(मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि हमारे पास रैंडी ऑर्टन और एजे स्टाइल्स टैग टीम डिवीजन में है और वो हमें ड्रू बनाम बॉबी फिर से दे रहे हैं।)Just started watching #WWERaw the new commentator said hopefully I'll have some fun someone wanna tell him his calling Raw for 3 hours it's going to be torture.— Aaron (@Aaron23AEW) June 1, 2021(मैंने अभी Raw देखना शुरू किया। नए कमेंटेटर ने कहा कि शायद उन्हें थोड़ा आनंद मिले। कोई उन्हें बताओ कि वो 3 घंटे लगातार Raw में आवाज दे रहे हैं और उन्हें टॉर्चर किया जाएगा।)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!