WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने मचाया बवाल, अपने दुश्मन को सुपरकिक और स्टॉम्प से किया चारों खाने चित्त

WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस
WWE सुपरस्टार्स ड्रू मैकइंटायर और सैथ रॉलिंस

WWE: WWE Raw में इस हफ्ते वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) और ड्रू मैकइंटायर (Drew Mcintyre) की दुश्मनी को जबरदस्त तरीके से आगे बढ़ाया गया। बता दें, सैथ को इस साल रेसलमेनिया (WrestleMania) में ड्रू के खिलाफ अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। इस बड़े मुकाबले से पहले रॉलिंस ने इस हफ्ते रॉ (Raw) में एक सैगमेंट के दौरान मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर दी।

इस हफ्ते Raw में सीएम पंक का सैगमेंट देखने को मिला। इस सैगमेंट के दौरान स्कॉटिश वॉरियर और मौजूदा वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन भी नज़र आए। पंक इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच WrestleMania XL में होने जा रहे मैच के दौरान कमेंट्री करने का ऐलान करके वहां से जाने लगे। इसी बीच ड्रू मैकइंटायर दिग्गज पर गुस्सा करते हुए रिंग में आ गए। हालांकि, ड्रू को ऐसा करना भारी पड़ा और सैथ रॉलिंस ने उन्हें सुपरकिक जड़ते हुए बवाल मचा दिया।

सैथ यही नहीं रूके और उन्होंने मैकइंटायर को स्टॉम्प हिट करते हुए उन्हें चारों खाने चित्त कर दिया। इसके बाद मेन इवेंट में एक बार फिर इन दोनों का आमना-सामना हुआ। बता दें, रॉलिंस मेन इवेंट में हुए जे उसो vs शिंस्के नाकामुरा मैच में सोलो सिकोआ & जिमी उसो को दखल देने से रोकने के लिए आए थे। इसी बीच स्कॉटिश वॉरियर ने आकर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन पर हमला कर दिया।

WWE सुपरस्टार ड्रू मैकइंटायर के पास Wrestleamania XL में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का आखिरी मौका होगा

ड्रू मैकइंटायर को सैथ रॉलिंस के खिलाफ पहले भी दो मौकों पर वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिल चुका है। ड्रू को सबसे पहले Crown Jewel में सैथ के खिलाफ टाइटल मैच मिला था और रॉलिंस किसी तरह यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रहे थे। इसके बाद इन दोनों के बीच Raw Day 1 में हुए टाइटल रीमैच में भी स्कॉटिश वॉरियर की हार हुई थी।

अब ड्रू मैकइंटायर को WrestleMania XL में तीसरी बार सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच मिलने वाला है। अगर ड्रू इस बार भी सैथ को हराने में नाकाम रहते हैं तो संभव है कि वो इस बार काफी लंबे समय के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप पिक्चर से बाहर हो जाएंगे।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now