रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक रहा और WWE ने पिछले कुछ हफ्ते के मुकाबले सुधार किये हैं। देखा जाए तो इसे उतना खास नहीं माना जा सकता है। कई फैंस शो को लेकर काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए। दरअसल, उन्होंने Raw पर अपना गुस्सा निकाला और इसे बोरिंग बताया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की अनुपस्थिति को लेकर भी बात की। खैर, आइए Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:Me after Todays WWE RawRetweet#WWERaw pic.twitter.com/NGErzXdquN— gautam gada (@GautamGada) May 11, 2021(आज की Raw के बाद मेरी प्रतिक्रिया।)No, Eva, you absolutely do NOT have my attention. But thanks for trying. #WWERaw— Pollo Del Mar (@TheGlamazonPDM) May 11, 2021(नहीं ईवा बिल्कुल नहीं, तुमने मेरा ध्यान नहीं खींचा है। लेकिन कोशिश करने के लिया धन्यवाद।)ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: भारतीय दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, मेन इवेंट में 174 किलो के पूर्व चैंपियन ने मचाया जबरदस्त बवालI turned on #WWERaw for the first time in three weeks and sat through that truly awful six-woman tag. There's no way around it: A lot of that division, including half of this match, just can't work.— The Spoiler (@unmaskedspoiler) May 11, 2021(मैंने तीन हफ्ते में पहली बार Raw देखा और उस समय एक बकवास 6-विमेंस टैग मैच चल रहा था। उसके आसपास कुछ नहीं था: इस डिवीजन के ज्यादातर मतलब आधे से ज्यादा मैच खास नहीं रहते।)So, I predicted the finish to the match tonight. Lashley lost by DQ. McIntyre looked strong last week to finish the show, Strowman looked strong this week. If wrestling math is to be applied here, then that means Lashley should retain, even if he does so controversially. #WWERaw— Dr. Umar Johnson II (@satiricalhotep) May 11, 2021(मैच के अंत का पहले से ही अंदाजा लगाया जा सकता है था। लैश्ले की DQ से हार हुई। पिछले हफ्ते शो के अंत में मैकइंटायर ताकतवर दिखाई दिए थे और इस स्ट्रोमैन ताकतवर दिखाई दिए। अगर रेसलिंग के गणित के अनुसार देखा जाए तो इसका अर्थ है कि लैश्ले को टाइटल रिटेन करना चाहिए, भले ही वो विवादित तरीके से जीतें।)Monday night raw tonight proves once again just like every other mondayThat its a boring, convoluted, waste of time. This show is a joke Monday night raw is in the worst state i have ever seen it in and wwe should be ashamed of themselves FUCK THIS SHOW#WWERaw— Gabriel Borges (@ambroseasylum45) May 11, 2021(Raw ने आज फिर साबित कर दिया कि ये हर एक Raw की तरह है। ये बोरिंग, खराब और समय बर्बाद करने लायक है। ये शो एक मजाक है। मैंने जहाँ तक देखा है, Raw इस समय सबसे खराब स्थिति में है और WWE को खुद पर शर्म होनी चाहिए।)ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हारWeek 3....Bring Back The Fiend!! #WWERaw https://t.co/zkWrWD6Yio— Jae Snow (@SnowntheAkRowdy) May 11, 2021(लगातार तीन हफ्ते..... द फीन्ड को वापस लाओ।)No Wyatt again?! Come on man #WWERaw— Ultra B and W (@UltraBandW1) May 11, 2021(फिर ब्रे वायट नहीं?)WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।