WWE Raw को लेकर फैंस का फूटा गुस्सा, एपिसोड को बोरिंग बताते हुए ट्विटर पर मचाया बवाल

WWE
WWE

रॉ (Raw) का एपिसोड ठीक रहा और WWE ने पिछले कुछ हफ्ते के मुकाबले सुधार किये हैं। देखा जाए तो इसे उतना खास नहीं माना जा सकता है। कई फैंस शो को लेकर काफी ज्यादा निराश दिखाई दिए। दरअसल, उन्होंने Raw पर अपना गुस्सा निकाला और इसे बोरिंग बताया। इसके साथ ही उन्होंने पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन की अनुपस्थिति को लेकर भी बात की। खैर, आइए Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाओं पर नजर डालते हैं।

Ad

WWE Raw को लेकर फैंस की प्रतिक्रियाएं:

Ad

(आज की Raw के बाद मेरी प्रतिक्रिया।)

Ad

(नहीं ईवा बिल्कुल नहीं, तुमने मेरा ध्यान नहीं खींचा है। लेकिन कोशिश करने के लिया धन्यवाद।)

ये भी पढ़ें:- Raw रिजल्ट्स: भारतीय दिग्गज ने की धमाकेदार वापसी, मेन इवेंट में 174 किलो के पूर्व चैंपियन ने मचाया जबरदस्त बवाल

Ad

(मैंने तीन हफ्ते में पहली बार Raw देखा और उस समय एक बकवास 6-विमेंस टैग मैच चल रहा था। उसके आसपास कुछ नहीं था: इस डिवीजन के ज्यादातर मतलब आधे से ज्यादा मैच खास नहीं रहते।)

Ad

(मैच के अंत का पहले से ही अंदाजा लगाया जा सकता है था। लैश्ले की DQ से हार हुई। पिछले हफ्ते शो के अंत में मैकइंटायर ताकतवर दिखाई दिए थे और इस स्ट्रोमैन ताकतवर दिखाई दिए। अगर रेसलिंग के गणित के अनुसार देखा जाए तो इसका अर्थ है कि लैश्ले को टाइटल रिटेन करना चाहिए, भले ही वो विवादित तरीके से जीतें।)

Ad

(Raw ने आज फिर साबित कर दिया कि ये हर एक Raw की तरह है। ये बोरिंग, खराब और समय बर्बाद करने लायक है। ये शो एक मजाक है। मैंने जहाँ तक देखा है, Raw इस समय सबसे खराब स्थिति में है और WWE को खुद पर शर्म होनी चाहिए।)

ये भी पढ़ें:- WWE WrestleMania में दिग्गज ने दिया था सदी का सबसे बड़ा शॉक, रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर को मिली थी ऐतिहासिक मैच में हार

Ad

(लगातार तीन हफ्ते..... द फीन्ड को वापस लाओ।)

Ad

(फिर ब्रे वायट नहीं?)

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications