अगले हफ्ते Raw के लिए WWE ने किए बड़े ऐलान, 10 सुपरस्टार्स रिंग में मचाएंगे जबरदस्त बवाल

Raw में होगा बवाल
Raw में होगा बवाल

WWE मनी इन द बैंक (Money In the Bank) पीपीवी से पहले रॉ (Raw) का अंतिम एपिसोड होगा। WWE ने इसके लिए बड़े ऐलान कर दिए। ThunderDome एरा में भी ये अंतिम शो रेड ब्रांड का होगा। जिंदर महल (Jinder Mahal) और ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) की राइवलरी जारी रहेगी। इस हफ्ते DQ के जरिए मैकइंटायर ने जीत हासिल की। महल ने मैकइंटायर की तलवार चुरा ली थी। अब ये कहानी रोचक हो जाएगी।

यह भी पढ़ें: 380 दिन तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज को लगी गंभीर चोट, 9 महीने के लिए एक्शन से हुए बाहर

WWE Raw में होंगे जबरदस्त मैच

WWE ने फैटल 4वे मैच का ऐलान भी कर दिया। असुका, नेओमी, निकी क्रॉस और एलेक्सा ब्लिस के बीच शानदार मैच होगा। ये सभी सुपरस्टार्स MITB लैडर मैच का हिस्सा भी रहेंगे। वहीं ब्लू ब्रांड से अभी तक जेलिना वेगा और लिव मॉर्गन ने क्वालीफाई किया।

यह भी पढ़ें: 380 दिनों तक चैंपियन रहने वाले WWE दिग्गज सुपरस्टार के लंबे समय के लिए बाहर होने के बाद साथी सुपरस्टार्स की प्रतिक्रियाएं सामने आई

बॉबी लैश्ले और जेवियर वुड्स के बीच भी नॉन टाइटल मैच होगा। ये मैच इस हफ्ते होने वाला था लेकिन इसमें बदलाव कर दिया गया। Money In the Bank पीपीवी में बॉबी लैश्ले WWE चैंपियनशिप को कोफी किंग्सटन के खिलाफ डिफेंड करेंगे और इससे पहले रिंग में काफी बवाल देखने को मिलेगा। WWE ने कई बड़े ऐलान भी इस हफ्ते शो के बाद कर दिए थे। शेमस की वापसी इस बार देखने को मिलेगी। जॉन मॉरिसन और रिकोशे के बीच भी जबरदस्त मैच होगा।

यह भी पढ़ें:WWE ने बड़े मैच को किया कैंसिल, रोमन रेंस की हुई बुरी तरह पिटाई, फेमस सुपरस्टार 9 महीने के लिए बाहर

Raw के एपिसोड के लिए कई ऐलान कर दिए गए लेकिन व्यूअरशिप को लेकर अभी भी काफी उठापटक चल रही है। रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में कोई सुधार नहीं हो रहा है। इस हफ्ते काफी कम व्यूअरशिप शो की रही। फैंस को अब नया प्रोडक्ट शो में चाहिए। अगर हाल ऐसा ही रहा तो आगे जाकर काफी नुकसान कंपनी को होगा।

कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!

Quick Links

Edited by PANKAJ
Be the first one to comment