WWE Shares Roman Reigns-CM Punk Footage: WWE Survivor Series 2024 के मेन इवेंट में हुआ ब्लडलाइन WarGames मैच बहुत तगड़ा रहा। रोमन रेंस (Roman Reigns) की टीम की टक्कर सोलो सिकोआ की टीम से हुई। रोमन और उनके साथियों का साथ मुकाबले में सीएम पंक ने दिया। शुरूआत में दोनों के बीच बिल्कुल भी नहीं बनी लेकिन बाद में सब ठीक हो गया था। अंत में असली ब्लडलाइन ने शानदार जीत हासिल कर अपना दबदबा कायम किया। खैर अब WWE ने पंक और रोमन की एक अनदेखी फुटेज जारी की है।
ब्लडलाइन WarGames मैच में शुरूआत में नई ब्लडलाइन का जलवा देखने को मिला था। ब्रॉन्सन रीड और जेकब फाटू ने अपनी ताकत से सभी की हालत खराब कर दी थी। रोमन और पंक के बीच अनबन से लग रहा था कि असली ब्लडलाइन का हाल बेहाल हो जाएगा लेकिन चीजें ठीक हो गईं। मैच के दौरान रीड के सुनामी मूव से रेंस को पंक ने बचाया। वहां पर रोमन का दिल पिघल गया और उन्होंने सीएम से हाथ मिला लिया। इसके बाद दोनों ने मतभेद खत्म करते हुए अपने अनुभव से जबरदस्त जीत हासिल की।
मुकाबले के दौरान रोमन रेंस ने सीएम पंक को अपनी टीम के तीसरे प्रतिनिधि के रूप में मैच में एंट्री करने से रोक दिया था। रेंस ने सैमी ज़ेन को मुकाबले में जाने के लिए कहा। यूट्यूब पर WWE ने द बेस्ट इन द वर्ल्ड को मैच में एंट्री करने से रोकने के तुरंत बाद रोमन और पंक को एक साथ केज में लॉक करने की अनदेखी फुटेज जारी की है। वीडियो में रेंस की प्रतिक्रिया भी दिखाई गई है। पंक लगातार रेंस को घूर रहे हैं। वहीं रोमन उन्हें देखकर अपना सिर हिला रहे हैं।
WWE Raw में सीएम पंक ने की एंट्री
Raw के लेटेस्ट एपिसोड की शुरूआत में सीएम पंक का सैगमेंट देखने को मिला। उन्होंने ब्लडलाइन WarGames मैच को लेकर अपनी बात रखी। साथ ही साथ अपने आगे के प्लान के बारे में भी चर्चा की। उनके सैगमेंट में सैथ रॉलिंस ने दखलअंदाजी को। दोनों ने एक-दूसरे के ऊपर जमकर निशाना साधा। आलम ये रहा कि पंक और रॉलिंस के बीच ब्रॉल हो गया। जे उसो और सैमी ज़ेन ने आकर मामले को संभाला।