कुछ वक्त पहले WWE ने लगभग 20 सुपरस्टार्स को रिलीज किया था जबकि WWE के कुछ ऑफिशियल्स को भी बाहर का रास्ता दिखाया था। वहीं कुछ वक्त पहले खबर आई थी कि केन वैलासकेज (Cain-Velasquez) को भी रिलीज कर दिया गया है। अब बताया WWE ने ऐलान किया है कि उन्होंने सुपरस्टार कर्टिस एक्सेल को भी रिलीज कर दियाा है। ये वहीं कर्टिस एक्सेल (Curtis Axel) हैं जिन्होंने रोमन रेंस (Roman Reigns) के खिलाफ 1 ऑन 2 हैंडीकैप मैच में हिस्सा लिया था। ये भी पढ़ें-लगभग 35 लोगों को निकालने के बाद WWE में अभी और होगी छटनीWWE ने जारी किया रिलीज पर बयानWWE ने कोरोना वायरस के चलते ये कदम उठाया है और काफी सारे लोगों को रिलीज किया है। अब कर्टिस एक्सेल पर WWE ने बयान जारी रख इस खबर की पुष्टि की है।"WWE ने कर्टिस एक्सेल को रिलीज कर दिया है, हम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। "WWE has come to terms on the release of Curtis Axel.WWE wishes him all the best in his future endeavors. https://t.co/E0XaMVvEkN— WWE (@WWE) April 30, 2020कैसा रहा WWE में कर्टिस एलेक्स का करियर?WWE में कर्टिस एक्सेल ने एक बार इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप को जीता जबकि दो बार रॉ टैग टीम चैंपियन बने। एक बार डेविड ऑटूंगा और बौ डैलास के साथ जीता। शुरुआती दौर में उन्हें नेक्सस के साथ स्टोरीलाइन में डाला गया था।इससे पहले कर्टिस एक्सेल ने बौ डैलास के साथ मिलकर मिज की मिजटूराज बनकर काम किया। वहीं उन्होंने रोंमन रेंस के खिलाफ 1 ऑन 2 हैंडीकैप मैच भी लड़ा है। मिजटूराज में कर्टिस एक्सेल का काम पसंद किया जा रहा था।ये भी पढ़ें-WWE सुपरस्टार रोमन रेंस ने दिया कैंसर पीड़ित फैन को दिल छू लेने वाला संदेशकर्टिस एक्सेल हाल ही में स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन के खिलाफ लड़ते हुए दिखे थे। कर्टिस एक्सेल और बौ डैलास की जोड़ी काफी जबरदस्त रही थी। उन्होंने इस दौरान काफी रेसलर्स का सामना किया। एक बार तो ब्रॉन स्ट्रोमैन और टायसन फ्यूरी के सामने बी-टीम (कर्टिस एक्सेल और बौ डैलास) लड़ने पहुंच गए थे।इससे पहले WWE ने सुपरस्टार्स समेत कोच और ऑफिशियल्स को बाहर किया गया था। इस लिस्ट में कर्ट एंगल, कार्ल एंडरसन, ल्यूक गैलौज, रुसेव, मारिया और माइक कनेलिस जैसे सुपरस्टार्स मौजूद थे। इस अलावा 31 साल से रेफरी का काम कर रहे माइक शिआडो को भी बाहर किया गया था।ये भी पढ़ें-42 साल के WWE दिग्गज ने 18 साल बाद फिर से ब्रॉक लैसनर से लड़ने की इच्छा जताई