WWE रेसलमेनिया (WrestleMania) कंपनी का सबसे बड़ा इवेंट होता है लेकिन अगर आपको पता लगे कि WWE ग्रेंड स्टेज को अपने नेटवर्क से हटा दिया है तो क्या होगा। जी, हां ये बात सच है कि WWE ने रेसलमेनिया 24 (WrestleMania) को अपने नेटवर्क से हटा दिया है, हालांकि अभी तक इसका कारण सामने नहीं आया है।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown में रोमन रेंस ने जबरदस्त चीटिंग करते हुए 104 किलो के फेमस सुपरस्टार का किया बहुत ही बुरा हालअगर आप WWE की वेबसाइट पर देखेंगे तो WrestleMania के सेक्शन में ग्रेंड स्टेज के 24वें सीजन को नहीं रखा गया है। साल 2008 में WrestleMania 24 का आयोजन हुआ था। इस लिंक पर क्लिक करके आप देख सकते हैं।WWEWWE has removed Wrestlemania 24 from the WWE Network. There was issued with the PPV sold on DVD due to a lawsuit filed by a music producer in 2010, which was dismissed in 2013. Not sure if that is related.https://t.co/T0XLUDGGnM pic.twitter.com/YRE3WSEo2S— HeelByNature.com (@HeelByNatureYT) January 9, 2021WWE WrestleMania 24 सबसे जबरदस्त शो थाWWE WrestleMania 24, 30 मार्च 2008 में कैपिंग वर्ल्ड स्टेडियम ऑरलॉडो में हुई थी , खास बात ये थी कि इस शो का आयोजन ओपन स्टेडियम में हुआ था और ये WWE के इतिहास में पहली बार हुआ था। शो में एक से बढ़कर एक मैच हुए जिसमें अंडरटेकर और ऐज का मैच हुआ था जिसको आज भी याद किया जाता है। इसमें बॉक्सर फ्लोयड मेयवेदर का मुकाबला भी बिग शो से हुआ था।ये भी पढ़ें:- SmackDown Results: रोमन रेंस का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्सा, WWE को मिले नए चैंपियंसबता दें कि अंडरटेकर और ऐज के मैच से पहले दोनों की कहानी में ट्वीस्ट आने वाला था। दरअसल, ऐज उस वक्त सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक थे और WWE ने उन्हें अडंरटेकर की WrestleMania स्ट्रीक तोड़ने को कहा था लेकिन ऐज ने मना कर दिया था।ये भी पढ़ें: जॉन सीना के पिता ने गोल्डबर्ग की WWE में वापसी पर दिया बड़ा बयान, फैंस को भी दिया करारा जवाबइसके अलावा WrestleMania 24 को शॉन माइकल्स और रिक फ्लेयर के करियर बनाम करियर के लिए याद किया जाता है। इस मैच को शॉन माइकल्स ने जीता था और रिक फ्लेयर ने हार के बाद संन्यास ले लिया था। इस मैच को देखने के लिए शार्लेट फ्लेयर क्राउड में बैठी थी। दूसरी ओर रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना और ट्रिपल एच को WWE चैंपियनशिप मैच में हराया था।Is Shawn Michaels vs Ric Flair from wrestlemania 24 one of the greatest matches of all time? pic.twitter.com/SPfsjMibuB— Bonafide Heat (@BonafideHeat) January 7, 2021WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।