WWE ने हाल ही में चैंपियनशिप के नए डिजाइन को प्रस्तावित किया। WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप का नया लुक तब सामने आया था जब पिछले साल सैमी जेन (Sami Zayn) चैंपियन बने थे। अब ये उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही नए टाइटल डिजाइन आएंगे। ट्विटर यूजर डैन बैल्टजर ने सबसे पहले WWE इंटरकॉन्टिनेेंटल चैंपियनशिप और WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप में बदलाव की खबर को ब्रेक किया था। डैन ने फिर से नए डिजाइन आने की बात ट्विटर के जरिए बताई है।ये भी पढ़ें-WWE ने Backlash 2020 के लिए एक ऐतिहासिक चैंपियनशिप मैच का किया ऐलानLooks like a few new versions of WWE belts are coming. One is a new design, one is a slight modification to an existing design. I was told the replicas are already in production so as soon as they debut, they will be available for order on WWEShop.— Dan Beltzer (@BeltFanDan) May 22, 2020किस WWE टाइटल को नए तरीके से डिजाइन किया जाएगा?ये भी पढ़ें-WWE SmackDown रिजल्ट्स: 22 मई 2020अभी ऐसी कोई भी पुख्ता खबर नहीं है कि किस बेल्ट को डिजाइन किया जाएगा। सबसे ज्यादा चांस WWE यूएस चैंपियनशिप में बदलाव होने के हैं। अन्य चैंपियशिप की बात की जाए तो हमेशा बदलाव इनमें नजर आया है लेकिन यूएस टाइटल में बहुत लंबे समय से कोई बदलाव नहीं आया है। पिछले साल ये अफवाहें आई थी कि इस टाइटल में बदलाव होगा लेकिन कंपनी ने बाद में अपनी बात को पलट दिया था। इस समय एंड्राडे के पास यूएस चैंपियनशिप हैं। लगातार वो इस डिफेंड कर रहे हैं। अपोलो क्रूज के खिलाफ अगले हफ्ते उन्हें अपनी चैंपियनशिप डिफेंड करनी है। अगर क्रूज जीत जाते हैं तो शायद उन्हें नया डिजाइन इस चैंपियनशिप का मिलेगा।ट्वीट के हिसाब से देखा जाए तो यूनिवर्सल चैंपियनशिप और इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकता है। अगल WWE चैंपियनशिप में भी बदलाव होता है तो फिर मजा आ जाएगा। WWE की तऱफ से अभी कोई भी खबर इसे लेकर नहीं आई है। लेकिन जल्द ही कंपनी ये बड़ा बदलाव कर सकती है।Get a closer look at the NEW #ICTitle revealed by @SamiZayn on #SmackDown. pic.twitter.com/Cuv70JLnyG— WWE (@WWE) November 23, 2019ये भी पढ़ें-5 बड़ी दुश्मनियां जिसको WWE ने साल 2020 में फिर से दिखाया