CM Punk Big Match Planned for Raw Netflix Debut: WWE फैंस काफी समय से सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) के बीच मैच देखने की इच्छा रख रहे हैं। कई लोगों का मानना था कि यह WrestleMania 41 जैसे बड़े स्टेज पर होगा लेकिन अब सभी को ज्यादा समय इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि कुछ हफ्तों बाद ही दोनों कट्टर दुश्मन आमने-सामने आ सकते हैं। एक रिपोर्ट में इस बारे में जानकारी दी गई है।
Sportskeeda Wrestling के डॉक्टर क्रिस फेदरस्टोन ने थोड़े समय पहले ही एकदम हैरान करने वाला खुलासा किया। उन्होंने बताया WWE ने 6 जनवरी 2024 को Netflix पर होने वाले Raw के डेब्यू एपिसोड के लिए सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच ब्लॉकबस्टर मैच प्लान किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा,
"सैथ रॉलिंस vs सीएम पंक मैच WWE Raw के Netflix पर डेब्यू एपिसोड में होने वाला है। मुझे यह बताया गया है।"
आप उनकी यह पोस्ट देख सकते हैं:
WWE Survivor Series के बाद Raw में सीएम पंक और सैथ रॉलिंस के बीच हुई थी हाथापाई
WWE Survivor Series WarGames 2024 के बाद Raw में सीएम पंक ने प्रोमो कट किया। इस सैगमेंट में सैथ रॉलिंस का दखल देखने को मिला। उन्होंने आकर पंक पर निशाना साधा और दोनों के बीच बहस हुई। उनके बीच बात हाथापाई तक आ गई थी और वो ब्रॉल करने लगे। जे उसो और सैमी ज़ेन ने आकर दोनों को उसी समय अलग कर दिया। साफ तौर पर सैथ रॉलिंस, सीएम पंक से पूरी तरह नफरत करते हैं। दूसरी ओर पंच को सैथ से उतना मतलब नहीं है।
Raw के आखिरी एपिसोड में सीएम पंक मौजूद थे और उन्होंने बैकस्टेज इंटरव्यू दिया। इसी बीच उन्होंने सैथ रॉलिंस पर निशाना साधा। बाद में द विजनरी रिंग में आए थे और उन्होंने भी पंक को लेकर बात की। दोनों ने अपनी-अपनी बात अलग-अलग अंदाज से रख दी। WWE जिस तरह से दोनों की स्टोरी को तेजी से आगे बढ़ा रहा है, लग रहा है कि पंक और सैथ के बीच मैच Raw के Netflix डेब्यू पर बुक करने की अफवाह एकदम सही है।