WWE Saturday Night's Main Event में तीन दिग्गज वापसी करके मचाएंगे तहलका? हुआ शॉकिंग खुलासा

Ujjaval
WWE के अगले इवेंट में कुछ सरप्राइज मिलेंगे? (Photo: WWE.com)
WWE के अगले इवेंट में कुछ सरप्राइज मिलेंगे? (Photo: WWE.com)

Legends Reportedly Appearing Next Event: WWE का अगला इवेंट Saturday Night's Main Event होने वाला है और फैंस इसके लिए बेहद उत्साहित नज़र आ रहे हैं। यह शो 14 दिसंबर 2024 (भारत में 15 दिसंबर) को देखने को मिलने वाला है। इस शो की सालों बाद वापसी हो रही है और इसी वजह से कंपनी इसे बेहतर बनाने की पूरी तरह से कोशिश करने वाला है। अब तीन दिग्गजों के इस इवेंट का हिस्सा बनने की खबर सामने आ रही है।

WrestleVotes Radio के Backstage Pass पर थोड़े समय पहले ही JoeyVotes और TC ने बताया था कि WWE अपने Saturday Night's Main Event शो को पुराने अंदाज में दिखाने की कोशिश करने वाला है। उन्होंने बताया कि ओल्ड स्कूल थीम के साथ यह शो देखने को मिलने वाला है। उन्होंने इसी बीच कहा था कि दिग्गज जिमी हार्ट भी शो का हिस्सा बन सकते हैं।

अब जिमी के अलावा JoeyVotes और TC ने तीन अन्य दिग्गजों के शो में नज़र आने की संभावना पर बात की है। उन्होंने बताया WWE इस समय दिग्गज विमेंस स्टार वेंडी रिचटर को लाने के बारे में सोच रहा है। इसी बीच बॉब ऑर्टन और हल्क होगन के भी वापसी करके तहलका मचाने की बात की गई। अगर यह तीनों ही दिग्गज किसी तरह से एपिसोड का हिस्सा बनते हैं, तो जबरदस्त तरीके से बवाल देखने को मिल सकता है।

WWE Saturday Night's Main Event के लिए किन मैचों का ऐलान देखने को मिल गया है?

WWE ने Satuday Night's Main Event के लिए चार धमाकेदार चैंपियनशिप मैचों का ऐलान कर दिया है। बता दें कि इस शो में कोडी रोड्स अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप को केविन ओवेंस के खिलाफ दांव पर लगाने वाले हैं। इसके साथ ही गुंथर और फिन बैलर के बीच वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल के लिए भिड़ंत होने वाली है।

लिव मॉर्गन और इयो स्काई के बीच इस इवेंट में विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए मैच देखने को मिलेगा। पहली विमेंस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन पाने के लिए WWE टूर्नामेंट आयोजित कर रहा है। इसका फाइनल Satuday Night's Main Event में देखने को मिलेगा। देखना होगा कि यह सभी मुकाबले कैसे रहते हैं।

Quick Links

Edited by Ujjaval
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications