WWE दिग्गज की लंबे समय बाद Survivor Series 2023 में हो सकती है धमाकेदार वापसी, WarGames मैच में भी होगा बड़ा बदलाव?

..
Survivor Series 2023 में होंगे WarGames
Survivor Series 2023 में होंगे WarGames

Survivor Series 2023: WWE रॉ (Raw) के हालिया एपिसोड के अंत में वॉरगेम्स (WarGames) की झलक मिलनी शुरू हो गई थी। रेड ब्रांड के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स (Adam Pearce) ने सर्वाइवर सीरीज (Survivor Series 2023) के लिए एक बड़े मैच का ऐलान कर दिया है।

youtube-cover

Raw के हालिया एपिसोड की शुरुआत सैथ रॉलिंस और सैमी ज़ेन के सैगमेंट से हुई थी। सैथ ने सैमी को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच देने की पेशकश की थी, जिसे ज़ेन ने स्वीकार कर लिया था। शो के मेन इवेंट में सैथ चैंपियनशिप रिटेन रखने में सफल रहे थे। सैमी ने भी अपनी हार को स्वीकारा और रिंग से बाहर चले गए। अचानक जजमेंट डे ने दोनों स्टार्स पर हमला कर दिया था।

संख्या में ज्यादा होने का फायदा जजमेंट डे को मिल रहा था लेकिन कोडी रोड्स और जे उसो ने आकर हील स्टार्स को सबक सिखाया। इसके बाद Raw के जनरल मैनेजर एडम पीयर्स ने आकर ऐलान किया कि द जजमेंट डे का सामना कोडी रोड्स, जे उसो, सैमी ज़ेन और सैथ रॉलिंस से WarGames मैच में होगा। Xero News ने हाल ही में अपनी रिपोर्ट में बताया कि मेंस WarGames मैच में दोनों तरफ 5 मेंबर्स होंगे। रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि ड्रू मैकइंटायर, मैच के लिए जजमेंट डे का साथ देंगे, वहीं टॉप बेबीफेस स्टार्स की टीम के मिस्ट्री पार्टनर के रूप में पूर्व वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन दिख सकते हैं।

Xero News की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट
Xero News की रिपोर्ट का स्क्रीनशॉट

WWE Survivor Series 2023 के लिए हुआ 2 चैंपियनशिप मैचों का ऐलान

WWE Survivor Series 2023 के आयोजन में अब तीन हफ्तों से भी कम का समय बाकी रह गया है। कंपनी ने अपने टॉप मेंस बेबीफेस और हील्स स्टार्स के बीच WarGames मैचों का ऐलान कर दिया है। शो के लिए दो चैंपियनशिप मैच ऑफिशियल हो चुके हैं। गुंथर अपनी आईसी चैंपियनशिप द मिज़ के खिलाफ डिफेंड करेंगे। इसके अलावा हालिया Raw में जोई स्टार्क ने विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप की नंबर 1 कंटेंडरशिप के लिए हुए बैटल रॉयल को जीता था। अब रिया रिप्ली को अपना टाइटल स्टार्क के खिलाफ डिफेंड करना होगा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now