रॉयल रंबल (Royal Rumble) 2017 एक धमाकेदार पीपीवी रहा था। WWE ने अपने इस इवेंट को जरूर ही खास बनाया था। दरअसल, इस इवेंट में कई यादगार चीज़ें देखने को मिली थी। इसे WWE इतिहास के सबसे अच्छे Royal Rumble पीपीवी में से एक माना जाएगा। कई सारे बड़े उलटफेर देखने को मिले थे। Royal Rumble 2017 पीपीवी के मेन कार्ड में 5 मैच देखने को मिले थे।30 Man Royal Rumble Match 2017: Photos pic.twitter.com/wUVHQnJYlr— Ani 💞 (@Ani_Reigns_) January 22, 2021ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने 2 या उससे कम एलिमिनेशन करने के बावजूद Royal Rumble मैच में जीत दर्ज कीइस दौरान 3 मैच प्री-शो में देखने को मिले थे। प्री-शो नेओमी, निकी बैला और बैकी लिंच ने एलेक्सा ब्लिस, मिकी जेम्स और नटालिया को हराया था। साथ ही ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन ने सिजेरो और शेमस को हराकर Raw टैग टीम टाइटल्स पर कब्जा किया था। साथी ही साशा बैंक्स को नाया जैक्स के खिलाफ एक बड़ी हार मिली थी।मेन शो धमाकेदार रहा था। इसलिए आइए Royal Rumble 2017 के हाइलाइट्स पर नजर डालते हैं।- Royal Rumble मैच में रैंडी ऑर्टन बने थे विजेताOn this day in 2017, @RandyOrton won the Royal Rumble Match for the 2nd time #WWE #RoyalRumble #RoyalRumbleMatch #TheWyattFamily pic.twitter.com/PswXtyEvli— Stock Car Racing League(SCRL) (@RacingSCRL) January 29, 2021Royal Rumble 2017 काफी खास और यादगार था क्योंकि इस मुकाबले में कई बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया था। मैच के शुरुआती समय में ब्रॉन स्ट्रोमैन, बिग शो और मार्क हेनरी जैसे बड़े सुपरस्टार्स मौजूद थे। इसके साथ ही 10वें स्थान पर टाई डिलिंजर ने एंट्री की थी और उन्हें अपने डेब्यू पर बड़ा पॉप मिला था।ये भी पढ़ें:- 2 सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैच जीतने की सख्त जरूरत है और 2 जिन्हें बिल्कुल नहीं जीतना चाहिएसाथ ही मैच का अंतिम भाग शानदार रहा था। दरअसल, अंत में रैंडी ऑर्टन, ब्रॉक लैसनर, द अंडरटेकर और गोल्डबर्ग जैसे बड़े सुपरस्टार्स की एंट्री की थी। साथ ही 30वें स्थान पर रोमन रेंस की सरप्राइजिंग एंट्री हुई थी। मैच में ब्रॉक लैसनर और द अंडरटेकर के एलिमिनेशन के रूप में कई खास पल आए थे। खैर, अंत में एक जबरदस्त कांटेस्ट के बाद रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस को एलिमिनेट किया था। साथ ही महत्वपूर्ण मुकाबले में जीत दर्ज कर ली थी।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।