Royal Rumble 2021 का आयोजन अब से लगभग दो महीने में ट्रॉपिकाना फील्ड्स में किया जाएगा। रॉयल रंबल के साथ ही रोड टू रेसलमेनिया 37 की भी शुरुआत हो जाएगी। इससे पहले कि WWE 2021 के अपने पहले पे पर व्यू के बारे में कुछ प्लान करे उसे TLC का आयोजन भी कराना है। ये भी पढ़ें: 5 बड़े सुपरस्टार्स जिनकी WWE में वापसी की उम्मीद किसी को नहीं थीTLC में जो कुछ होता है उसका सीधा असर हमें Royal Rumble 2021 के बिल्ड-अप में देखने को मिल सकता है। जहां कुछ कहानियां टीएलसी से शुरू होकर रॉयल रम्बल तक जाएंगी, वहीं कुछ टीएलसी में खत्म हो जाएंगी। खत्म होने वाली स्टोरीलाइन में शामिल सुपरस्टार्स Royal Rumble 2021 को लेकर आगे नई फ़्यूडस का हिस्सा बनेंगे।फिलहाल Royal Rumble 2021 के लिए कई मैच टीज किये जा रहे हैं। आइए एक नजर डालते हैं उन 5 मैचों पर जो अगले साल के पहले पे पर व्यू में हो सकते हैं:5. Royal Rumble 2021 में बॉबी लैश्ले बनाम रिडल का मैच हो सकता है𝑨𝒘. pic.twitter.com/wzJL0kru4A— WWE (@WWE) November 26, 2020WWE ने इस स्टोरीलाइन पर हाल ही में काम करना शुरू किया है। रिडल और लैश्ले दोनों ही MMA बैकग्राउंड से हैं ऐसे में इनकी फ़्यूड लंबी चल सकती है। इस स्टोरीलाइन के Royal Rumble 2021 तक जाने की पूरी उम्मीद है।यह भी पढ़ें : WWE लैजेंड पैट पैटरसन के बारे में 5 बातें जो आपको नहीं पता होगीजहां तक उम्मीद की जा रही है, रिडल TLC में बॉबी लैश्ले को हर सकते हैं और फिर इनके बीच एक बड़ी स्टोरीलाइन की शुरुआत हो जाएगी। Royal Rumble में लैश्ले रिडल से अपनी हार का बदला लेना चाहेंगे। एक संभावना यह भी है कि द हर्ट बिज़नेस TLC में हो रहे इस मैच में दखल दे देता है और जिसका फायदा उठाकर बॉबी लैश्ले जीत हासिल करते हैं। फिर इनके बीच Royal Rumble 2021 में चैंपियनशिप मैच अनाउंस किया जाता है जिसमें हर्ट बिज़नेस को रिंगसाइड से बैन किया गया होगा।