WWE Royal Rumble 2021 से पहले फैंस को बड़ा झटका, 2 बड़े सुपरस्टार्स नहीं आएंगे नजर

Ankit
WWE
WWE

WWE रॉयल रंबल 2021 (Royal Rumble) का वक्त बेहद करीब आ गया है। अभी भी काफी सारे कयास लग रहे हैं कि कई दिग्गजों की एंट्री इस ऐतिहासिक मैच में होने वाली है। विमेंस रॉयल रंबल (Royal Rumble) के लिए बोला जा रहा है कि रोंडा राउजी (Ronda Rousey) या फिर बैकी लिंच (Becky Lynch ) की वापसी हो सकती हैं। अब रॉयल रंबल (Royal Rumble 2021) के लिए बहुत बड़ा अपडेट सामने आया है।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े धोखे जो WWE Royal Rumble 2021 में देखने को मिल सकते हैं

रेसलिंग के बड़े दिग्गज डेव मैल्टजर ने बताया बैकी लिंच और रोंडा राउजी को लेकर अपडेट दिया है। डेव मैल्टजर ने बताया कि ये दोनों सुपरस्टार्स इस साल Royal Rumble 2021 नजर नहीं आने वाली हैं क्योंकि इनको अभी तक प्लान नहीं किया है।

WWE में बैकी लिंच और रोंडा राउजी

साल 2018 में बैकी लिंच और रोंडा राउजी का तगड़ इतिहास रहा था। साल 2018 की WWE Survivor Series में Raw विमेंस चैंयियन रोंडा राउजी का सामना बैकी लिंच से होने वाला था लेकिन SmackDown की विमेंस चैंपियन चोटिल हुई और मैच नहीं लड़ पाई।

ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने आग से अपने दुश्मनों पर हमला किया

बैकी लिंच इस मैच में चोट कारण हिस्सा नहीं थी और शार्लेट फ्लेयर को इस मुकाबले के लिए चुना गया। रोंडा राउजी ने इस मैच को DQ के लिए जरिए जीत लिया था क्योंकि शार्लेट फ्लेयर ने कैंडो स्टीक से उनपर अटैक किया था। इसके बाद साल 2019 में बैकी लिंच ने Royal Rumble में को जीता और Raw विमेंस चैंपियन रोंडा राउजी को WrestleMania 35 के मेन इवेंट के लिए चैलेंज किया। बाद में शार्लेट फ्लेयर को भी इस मैच में जोड़ा गया।

WWE WrestleMania 35 में तीनों का जबरदस्त मैच देखने को मिला जिसको बैकी लिंच ने जीता और डबल चैंपियन बनकर सामने आई। रोंडा राउजी को WrestleMania 35 के बाद से नहीं देखा गया। हालांकि पिछले साल 2020 में बैकी लिंच ने Money In The Bank के बाद Raw में ऐलान किया था कि वो मां बनने वाली हैं और उन्होंने विमेंस चैंपियनशिप असुका को सौंप दी था। Royal Rumble 2021 का आयोजन 31 जनवरी (भारत में 1 फरवरी) को होने वाली है। अब देखना होगा कि क्या डेव मैल्टजर की बातें सही होती है या नहीं।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now