5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने दुश्मनों पर आग से हमला किया

एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन के चेहरे को जलाया
एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन के चेहरे को जलाया

WWE अपने प्रोडक्ट को फैंस के लिए दिलचस्प बनाए रखने के लिए लगातार खुद में बड़े-बड़े बदलाव करती रही है। पिछले 2 दशकों में दुनिया की सबसे बड़ी प्रो रेसलिंग ब्रांड के कंटेन्ट में बहुत बदलाव हो चुका है, लेकिन कुछ चीजें ऐसी हैं जो आज भी जस की तास बनी हुई हैं।

हार्डकोर रेसलिंग का प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में एक अलग फैनबेस रहा है, फिर चाहे वो WWE में हो रहे हों या किसी अन्य प्रो रेसलिंग ब्रांड में। कई बार देखा गया है जब सुपरस्टार्स ने कई फुट की ऊंचाई वाले केज के ऊपर से ही छलांग लगा दी हो, TLC मैचों में भी कई बार हार्डकोर रेसलिंग की सीमाएं लांघी गई हैं।

ये भी पढ़ें: 5 बड़े WWE सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को कभी नहीं हरा पाए

इस लंबे सफर में WWE में ऐसे भी कई मैच हुए जिनमें सुपरस्टार्स ने अपने प्रतिद्वंदियों को आग के हवाले करने की कोशिश की थी। इसलिए इस आर्टिकल में हम उन सुपरस्टार्स के नाम आपके सामने रखेंगे, जिन्होंने अपने प्रतिद्वंदी पर आग से हमला किया हुआ है।

ये भी पढ़ें: 5 रियल लाइफ कपल्स जो WWE में चैंपियन रह चुके हैं

WWE में केन ने एक्स-पैक के मुंह को जलाने की कोशिश की

केन ने एक्स-पैक पर आग से हमला किया
केन ने एक्स-पैक पर आग से हमला किया

साल 1998 के समय में केन, एक्स-पैक के सबसे बड़े दुश्मन हुआ करते थे, हालांकि कुछ समय के लिए उन्होंने टैग टीम के रूप में भी काम किया, लेकिन जिस चीज की शुरुआत होती है, उसका अंत निश्चित है। ये बात केन और एक्स-पैक की टीम के लिए भी सच साबित हुई।

साल 1998 के अंतिम महीनों में द ब्रदर्स ऑफ डिस्ट्रक्शन(अंडरटेकर और केन) की स्थापना भी हुई, एक ऐसी टीम जिसके खिलाफ दूसरे सुपरस्टार्स रिंग में उतरने से घबराते थे। उसी समय 9 नवंबर, 1998 के Raw एपिसोड में द रेड मॉन्स्टर केन ने एक्स-पैक के चेहरे पर आगे से हमला कर दिया था।

ये भी पढ़ें: WWE में IPL की तर्ज पर नीलामी होने पर सबसे महंगे बिकेंगे ये 14 सुपरस्टार्स

लेकिन उसके कुछ ही महीने बाद सभी को चौंकाते हुए केन और एक्स-पैक एक-दूसरे के टैग टीम पार्टनर बने और कई महीनों तक WWE टैग टीम चैंपियन भी बने रहे।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

जिम कॉरनेट ने रॉनी गार्विन पर हमला किया

जिम कॉरनेट अपने करियर में कई बार अन्य सुपरस्टार्स पर आग से हमला करते देखे गए। इन्हीं में से एक लम्हा फरवरी 1987 में आया जब कॉरनेट ने धोखे से रॉनी गार्विन के चेहरे पर आग से हमला कर दिया था। इस घटना को आज भी प्रो रेसलिंग के सबसे यादगार लम्हों में से एक माना जाता है।

ट्विटर पर एक फैन द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कॉरनेट ने कहा था कि, "मैंने उसी शाम उन्हें फोन कर उनसे माफी मांगी। उन्होंने मुझे बताया कि वो ठीक हैं लेकिन उनकी भौहें जल गई थीं और खाल पर भी जलने के निशान थे। उनका इस दर्द को झेलना दर्शाता है कि वो अंदर से कितने मजबूत रहे।"

अंडरटेकर ने पॉल बियरर पर हमला किया

पॉल बियरर
पॉल बियरर

इस बात में कोई संदेह नहीं कि द अंडरटेकर को एक महान सुपरस्टार बनाने में पॉल बियरर का बहुत बड़ा योगदान रहा। एक समय था जब दोनों अच्छे दोस्त हुआ करते थे, लेकिन जब दुश्मन बने तो WWE की सबसे आइकॉनिक स्टोरीलाइंस में से एक सामने निकलकर आई।

साल 1997 में बियरर, अंडरटेकर को एक सीक्रेट के कारण ब्लैकमेल कर रहे थे। इस कारण एक एपिसोड में द डेड मैन ने गुस्से में आकर अपना बदला पूरा करने के लिए बियरर के चेहरे पर आग से हमला किया था। इसी स्टोरीलाइन के जरिए आगे चलकर केन के कैरेक्टर का डेब्यू हुआ था।

कीथ ली पर हुआ हमला

youtube-cover

WWE मेन रोस्टर में आने से ठीक पहले कीथ ली NXT चैंपियनशिप स्टोरीलाइन में कैरियन क्रॉस के खिलाफ खड़े थे। 22 अगस्त को हुए NXT Takeover: XXX से पूर्व एक NXT एपिसोड में दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट में हमले के लिए आग का इस्तेमाल किया गया था।

उस सैगमेंट में क्रॉस की मैनेजर स्कार्लेट ने अपने पार्टनर के साइन कर फाइल ली को दी। जब ली ने फाइल को खोला तो उसमें से अचानक से आग की लपटें निकलती दिखाई दी। NXT Takeover: XXX में ली ने NXT में अपना आखिरी मैच लड़ा, जिसमें उन्हें अपना NXT टाइटल गंवाना पड़ा।

एलेक्सा ब्लिस ने रैंडी ऑर्टन के चेहरे को जलाया

11 जनवरी, 2021 के Raw एपिसोड के मेन इवेंट में ट्रिपल एच और रैंडी ऑर्टन की लड़ाई देखी गई। जिसमें ट्रिपल एच अपने हथौड़े पर आग लगाकर ऑर्टन पर अटैक करना चाहते थे, लेकिन ऐसा होने से पहले ही लाइट बंद हो गई और अगले ही पल एलेक्सा ब्लिस रिंग में खड़ी नजर आईं

उन्होंने बिना देरी किए आग के गोले से द वाइपर के चेहरे पर अटैक कर दिया था। इस कारण 14 बार के WWE चैंपियन के चेहरे पर अभी भी जलने के निशान देखे जा सकते हैं।

Quick Links