रॉयल रंबल (Royal Rumble) पीपीवी का सफलतापूर्वक समापन देखने को मिल गया है। WWE ने अपने इस इवेंट के लिए कई बड़े और मुकाबले तय कर दिए थे। इसके चलते हर कोई इवेंट के लिए उत्साहित था। मेन शो में सिर्फ 5 मैच हुए और लगभग सारे ही मैच धमाकेदार रहे थे। एक मैच प्री शो में भी देखने को मिला था।
ये भी पढ़ें;- जॉन सीना के नाम पर 48 साल के WWE दिग्गज को दिया गया बड़ा धोखा, Royal Rumble में दो बार गंवाई अपनी चैंपियनशिप
Royal Rumble के प्री-शो में शार्लेट फ्लेयर और असुका का सामना नाया जैक्स और शायना बैजलर से विमेंस टैग टीम चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच में रिक फ्लेयर और लेसी इवांस की इंटरफेरेंस हुई और इसके चलते फ्लेयर और असुका टाइटल हार गईं। इसके बाद मेन शो आयोजित किया गया था जहां शुरुआत एक जबरदस्त टाइटल मैच से हुई थी।
ये भी पढ़ें:- WWE Royal Rumble में रोमन रेंस द्वारा चीटिंग से खतरनाक मैच जीतने के बाद फैंस ने ट्विटर पर मचाया बवाल
इसके अलावा विमेंस सुपरस्टार्स के बीच चैंपियनशिप मैच हुआ। साथ ही विमेंस Royal Rumble मैच का आयोजन किया गया और इस दौरान बियांका ब्लेयर को जीत मिली। खैर, यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए हुए मैच ने सबसे ज्यादा प्रभावित किया। मेन इवेंट में ऐज ने Royal Rumble मैच जीता। देखा जाए तो इवेंट धमाकेदार था और कई शानदार पल देखने को मिले। खैर, आइए Royal Rumble पीपीवी में सभी मैचों के नतीजे और कुछ यादगार तस्वीरों पर नजर डालते हैं।
- Royal Rumble में ड्रू मैकइंटायर vs गोल्डबर्ग (WWE चैंपियनशिप मैच)
विजेता: ड्रू मैकइंटायर ने मैच में जीत दर्ज की और WWE चैंपियनशिप को रिटेन किया
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।
- Royal Rumble में साशा बैंक्स vs कार्मेला (SmackDown विमेंस चैंपियनशिप मैच)
विजेता: साशा बैंक्स ने सफलतापूर्वक SmackDown विमेंस चैंपियनशिप को डिफेंड किया
- विमेंस Royal Rumble मैच
विजेता: बियांका ब्लेयर ने विमेंस Royal Rumble मैच में जीत हासिल की
- Royal Rumble में रोमन रेंस vs केविन ओवेंस (यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच)
विजेता: रोमन रेंस ने चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया
- मेंस Royal Rumble मैच
विजेता: ऐज ने Royal Rumble मैच जीता
ये भी पढ़ें:- मेंस Royal Rumble मैच में हिस्सा लेने वाले सुपरस्टार्स की लिस्ट और किसने किसे एलिमिनेट किया?