WWE Royal Rumble: हाल ही में WWE के सबसे बड़े प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (WWE Royal Rumble 2024) का अंत देखने को मिला। कंपनी ने सिर्फ 4 मैचों को बुक किया था, लेकिन शो में काफी जबरदस्त एक्शन और कई चौंकाने वाली चीज़ें देखने को मिली जिसने फैंस को जोड़े रखा।
रोमन रेंस और लोगन पॉल ने अपनी-अपनी चैंपियनशिप को सफलतापूर्वक रिटेन किया। इस बीच बेली और कोडी रोड्स ने विमेंस और मेंस Royal Rumble मैच जीतते हुए इतिहास रचा। इन सब चीज़ों के बीच शो में कई गलतियां कंपनी ने की, जिन्होंने फैंस को सबसे ज्यादा निराश किया और इस आर्टिकल में हम उन्हीं मिस्टेक के बारे में आपको बताने वाले हैं।
#) WWE Royal Rumble 2024 में Roman Reigns का मुकाबला शो की शुरुआत या मेन इवेंट में नहीं कराना
इस बात में कोई शक नहीं है कि रोमन रेंस कंपनी के सबसे बड़े स्टार्स में से एक हैं और वो कुछ ही मौकों पर लड़ते हुए दिखाई देते हैं। इसी वजह से उम्मीद की जाती है कि उन्हें मैच कार्ड में अहम जगह दी जाएगी। हालांकि, WWE Royal Rumble 2024 में ऐसा कुछ नहीं हुआ और उनका मैच मिड कार्ड में बुक किया गया।
रेंस नवंबर के बाद पहली बार एक्शन में दिखाई दे रहे थे और फैंस को उम्मीद थी कि रेंस का मैच से या तो शो की शुरुआत होगी, नहीं तो मेन इवेंट में इसका आयोजन किया जाएगा। WWE ने विमेंस Royal Rumble मैच के साथ शो की शुरुआत की और मेंस रंंबल मैच के साथ इसका अंत देखने को मिला। शो देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि रेंस को इतना ज्यादा महत्व नहीं दिया गया और उनका मैच भी कुछ ज्यादा खास नहीं था, उसकी बेहतर बुकिंग की जा सकती थी।
#) WWE Royal Rumble 2024 में CM Punk की जीत नहीं होना
सीएम पंक ने नवंबर 2023 में एक बार फिर WWE में वापसी की थी और इसके बाद उन्होंने ऐलान किया कि वो Royal Rumble मैच में हिस्सा लेंगे। पंक ने दावा किया था कि वो इसमें जीत दर्ज करते हुए WrestleMania को मेन इवेंट करेंगे। इसके अलावा यह वापसी के बाद टीवी पर पंक का पहला मैच था और जिस तरह से उन्हें हाइप किया गया था उसे देखकर ऐसा लग रहा था कि वो ही रंबल मैच को जीतेंगे।
WWE Royal Rumble मैच में पंक ने 27वें नंबर पर एंट्री की और वो अंत तक मुकाबले में टिके रहे थे। उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया और वो जीत दर्ज करने के काफी करीब आ गए थे। हालांकि, अंत में कोडी रोड्स ने उन्हें एलिमिनेट करते हुए इस मुकाबले को लगातार दूसरे साल जीता। WWE का यह फैसला काफी चौंकाने वाला और गलत था। यह पूरी तरह से सीएम पंक का मोमेंट था और निश्चित तौर पर वापसी के बाद उनके पहले मैच को जीत के साथ खास बनाया जा सकता था, लेकिन कंपनी ने यह मौका गंवाते हुए बड़ी गलती की।
#) WWE Royal Rumble 2024 में भारतीय सुपरस्टार्स का इस्तेमाल नहीं करना
भारतीय सुपरस्टार जिंदर महल ने साल 2024 की शानदार शुरुआत की थी और Raw के पहले एपिसोड में ही उन्होंने द रॉक के साथ रिंग शेयर किया और फिर सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच भी लड़ा। इसके अलावा उनके साथ-साथ वीर महान और सांगा को भी स्क्रीन टाइम मिल रहा था।
इसी वजह से उम्मीद की जा रही थी कि WWE Royal Rumble मैच में किसी तरह भारतीय सुपरस्टार्स का इस्तेमाल किया जाएगा, लेकिन कंपनी ने उनका उपयोग नहीं करके बहुत बड़ी गलती की। यह इसलिए भी चौंकाने वाला फैसला था, क्योंकि जिंदर महल ने खुद इसकी मांग भी की थी। इस साल हुए रंबल मैच में ऐसे कई स्पॉट्स थे, जहां भारतीय स्टार को डाला जा सकता था।