WWE Royal Rumble 2024 का फाइनल मैचकार्ड: Roman Reigns का किसके खिलाफ होगा मैच?

WWE
WWE Royal Rumble 2024 में कौन-कौन से मैच होने वाले हैं?

Royal Rumble 2024: WWE में साल 2024 का पहला प्रीमियम लाइव इवेंट रॉयल रंबल (Royal Rumble 2024) है और यह 27 जनवरी (भारत में 28 जनवरी) को लाइव आने वाला है। इस इवेंट के जरिए आधिकारिक तौर पर रोड टू रेसलमेनिया (WrestleMania 40) की शुरुआत हो जाएगी।

SmackDown के एपिसोड के जरिए आखिरकार Royal Rumble के बिल्ड-अप का अंत हो चुका है और फैंस को अब इस शो का इंतजार है। Royal Rumble में सबसे ज्यादा नज़र ट्रेडिशनल 30 (मेंस और विमेंस) रंबल मैच पर होती है, जिसके विजेता को WrestleMania में अपनी पसंद की चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने का मौका मिलता है। इन दोनों मैचों के अलावा कंपनी ने दो चैंपियनशिप मैच का ऐलान भी किया है।

रोमन रेंस अपनी अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप को फैटल 4वे मैच में तीन तगड़े सुपरस्टार्स के खिलाफ डिफेंड करने वाले हैं। लोगन पॉल भी यूएस चैंपियनशिप को डिफेंड करते हुए दिखाई देंगे। केविन ओवेंस ने यूएस चैंपियनशिप के नंबर 1 कंटेंडर के लिए हुए टूर्नामेंट को जीतते हुए इस मैच को हासिल किया है।

मेंस और विमेंस Royal Rumble की बात की जाए, तो अभी तक मेंस रंबल के लिए कई सुपरस्टार्स के नाम का ऐलान हो गया है। इसमें सीएम पंक, ड्रू मैकइंटायर, कोडी रोड्स, बॉबी लैश्ले जैसे दिग्गजों के नाम शामिल हैं। इसके अलावा गुंथर और डेमियन प्रीस्ट के रूप में दो मौजूदा चैंपियंस भी इस मैच में शिरकत करते हुए दिखाई देंगे।

विमेंस Royal Rumble मैच के लिए भी कई स्टार्स की एंट्री का ऐलान हो चुका है। इसमें बेली, बैकी लिंच और बियांका ब्लेयर जैसे धुरंधर स्टार्स के नाम शामिल हैं। अभी भी दोनों रंबल मैच के लिए कई स्पॉट्स खाली हैं औऱ निश्चित तौर पर कंपनी ने कुछ सरप्राइज भी प्लान किए होंगे। आइए बिना किसी देरी के Royal Rumble के फाइनल मैच कार्ड पर नज़र डालते हैं।

WWE Royal Rumble 2024 का मैचकार्ड इस प्रकार है:

-) रोमन रेंस (चैंपियन) vs रैंडी ऑर्टन vs एजे स्टाइल्स vs एलए नाइट - अनडिस्प्यूटेड WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए फैटल 4वे मैच

-) लोगन पॉल (चैंपियन) vs लोगन पॉल - यूएस चैंपियनशिप के लिए सिंगल्स मैच

-) मेंस Royal Rumble मैच - कोडी रोड्स, सीएम पंक, शिंस्के नाकामुरा, बॉबी लैश्ले, ड्रू मैकइंटायर, गुंथर, चैड गेबल, ओटिस, अकीरा टोज़ावा, कोफी किंग्सटन, सैंटोस इस्कोबार, आर ट्रुथ, कार्लिटो, ग्रेसन वॉलर, ऑस्टिन थ्योरी, जिमी उसो और डेमियन प्रीस्ट की एंट्री का ऐलान हो गया। 13 सुपरस्टार्स के नामों की घोषणा होना रहता है।

-) विमेंस Royal Rumble मैच - बेली, बैकी लिंच, नाया जैक्स, बियांका ब्लेयर, मैक्सिन डुप्री, एल्बा फायर, शॉट्ज़ी, ज़ेलिना वेगा, मीचीन और आईवी नाइल की एंट्री की घोषणा हो चुकी है। 20 सुपरस्टार्स के नामों का ऐलान होना रहता है।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
App download animated image Get the free App now