Favorites Win Royal Rumble Match: WWE रॉयल रंबल (Royal Rumble 2025) प्रीमियम लाइव इवेंट के लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित नज़र आ रहे हैं। इस शो में मेंस और विमेंस रंबल मैचों पर सभी की नज़र होती है। इसमें 30-30 स्टार्स रहते हैं और इसी वजह से किसी एक के विजेता बनने का अनुमान लगाना मुश्किल होता है। इन सभी चीजों के बावजूद दोनों आगामी Royal Rumble मैचों के विजेताओं को लेकर कुछ नाम सामने आए हैं।
SKY Bet ने 2025 के मेंस Royal Rumble मैच के दो संभावित विजेताओं के बारे में बता दिया है। उनके अनुसार WWE दिग्गज जॉन सीना और पूर्व वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन सैथ रॉलिंस इस धमाकेदार मुकाबले को जीतने के लिए दो सबसे प्रबल दावेदार हैं। जॉन सीना ने रंबल मैच में अपनी अपीयरेंस का ऐलान कर दिया था लेकिन सैथ ने अब तक ऐसा नहीं किया है। रॉलिंस की जीत की उम्मीद फैंस को उतनी नहीं है और इसके बावजूद उनका नाम लिस्ट में आना बताता है कि WWE शायद कोई बड़ा सरप्राइज प्लान कर रहा है। जॉन तीसरी बार रंबल मैच जीतते हैं, वो तो ऐसा करने वाले इतिहास के दूसरे स्टार होंगे।
SKY Bet ने ही विमेंस Royal Rumble मैच के संभावित विजेता के नाम भी सामने रखे हैं। उन्होंने खुलासा किया है कि शार्लेट फ्लेयर और इयो स्काई इस मुकाबले को जीतने की फेवरेट हैं। फ्लेयर को एक्शन से दूर हुए एक साल से ज्यादा हो गया है और अब इस रिपोर्ट ने उनके रंबल मैच में या उससे पहले वापसी के संकेत दे दिए हैं। इसके अलावा इयो स्काई का नाम भी लिस्ट में है। वो पहली बार यह मैच जीतकर इतिहास रच सकती हैं।
WWE Royal Rumble 2025 का आयोजन कब और कहां होगा?
Royal Rumble 2025 इवेंट का आयोजन 1 फरवरी 2025 को देखने को मिलेगा। यह इंडियानापोलिस, इंडियाना में स्थित ल्यूकस ऑयल स्टेडियम में होगा। यह पहला मौका है, जब जनवरी के बजाय फरवरी में यह इवेंट हो रहा है। मेंस और विमेंस रंबल मैचों के अलावा एक चैंपियनशिप मैच भी बुक कर दिया गया है। बता दें कि कोडी रोड्स और केविन ओवेंस के बीच अनडिस्प्यूटेड WWE चैंपियनशिप के लिए लैडर मैच यहां पर देखने को मिलेगा। आने वाले समय में इवेंट के लिए कुछ अन्य मैच ऑफिशियल हो सकते हैं।