आज हम बात करने वाले हैं डब्लू डब्लू ई (WWE) की रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन के लीक होने पर प्रतिक्रिया से लेकर रोमन रेंस के बारे में बड़े अपडेट तक। इसके अलावा आपको जानने को मिलेगा कि 2 बड़े WWE सुपरस्टार्स जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो जनवरी के महीने में हो सकती हैं
# रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन लीक होने से नाराज WWE
हाल ही में हुए WWE लाइव इवेंट के बारे में कहा जा रहा है कि उसमें रैंडी ऑर्टन चोटिल हो गए हैं लेकिन बाद में पता चला कि यह चोटिल होना पूरी तरह एक स्टोरीलाइन का हिस्सा है। इस जानकारी के लीक हो जाने से WWE अधिकारी काफी नाराज नजर आ रहे हैं।
# एंड्राडे और शार्लेट जल्द करने वाले हैं शादी
मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे और पूर्व विमेंस चैंपियन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब एंड्राडे ने ट्वीट करते हुए यह कहा है कि शार्लेट ने उनके साथ शादी के लिए हामी भर दी है।
इसके बाद शार्लेट ने भी ट्वीट किया और हाँ में जवाब देते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि ये दोनों कब शादी करने वाले हैं।
# रोमन रेंस का रिकॉर्ड टूटा
चैंपियन बनने की बात करें तो साल 2019 रोमन रेंस के लिए कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा था। 2014 के बाद 2019 पहला साल रहा जब रोमन को चैंपियनशिप ना जीत पाए हों। यही नहीं बल्कि साल 2019 में उन्हें केवल एक टाइटल शॉट मिला था और वो भी शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल शॉट था। अब फैंस को उम्मीद होगी कि 2020 में जरूर वो कोई बड़ा टाइटल अपने नाम करने में सफल रहें।
# केविन ओवेंस चोटिल
केविन ओवेंस नए साल की पार्टी मनाते हुए चोटिल हो गए हैं और ट्वीट करते हुए उन्होंने यह जानकारी साझा की है। फिलहाल रिपोर्ट्स के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल रंबल में वो यूनिवर्सल टाइटल के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर सकते हैं इसलिए उनका बड़े मैच से पहले चोटिल होना ना तो WWE के लिए सही होगा और ना ही खुद ओवेंस के लिए।
यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो ब्रॉक लैसनर के रिटर्न पर देखने को मिल सकती हैं
# बॉबी लैश्ले ने आलोचनाओं पर तोड़ी चुप्पी
रुसेव, लाना और बॉबी लैश्ले के बीच चल रही स्टोरीलाइन के कारण लाना और लैश्ले को काफी आलोचनाओं का शिकार होना पड़ रहा है। Sports Illustrated को दिए इंटरव्यू में उन्होंने माना कि लोग उन्हें उम्मीद से ज्यादा नापसंद कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें जान से मारने की धमकी भी मिल रही हैं।