आज हम बात करने वाले हैं डब्लू डब्लू ई (WWE) की रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन के लीक होने पर प्रतिक्रिया से लेकर रोमन रेंस के बारे में बड़े अपडेट तक। इसके अलावा आपको जानने को मिलेगा कि 2 बड़े WWE सुपरस्टार्स जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं।यह भी पढ़ें: 5 चौंकाने वाली चीजें जो जनवरी के महीने में हो सकती हैं# रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन लीक होने से नाराज WWEI'm hearing that a lot of people in #WWE management are furious that Dave Meltzer leaked backstage information about this week's Randy Orton storyline.One person told me that they believe that creative find it much harder to write when everyone already knows the ending. #Raw— Tom Colohue (@Colohue) December 31, 2019हाल ही में हुए WWE लाइव इवेंट के बारे में कहा जा रहा है कि उसमें रैंडी ऑर्टन चोटिल हो गए हैं लेकिन बाद में पता चला कि यह चोटिल होना पूरी तरह एक स्टोरीलाइन का हिस्सा है। इस जानकारी के लीक हो जाने से WWE अधिकारी काफी नाराज नजर आ रहे हैं।# एंड्राडे और शार्लेट जल्द करने वाले हैं शादीShe said siiiiiiiiiiiiii!!!— “EL IDOLO” ANDRADE (@AndradeCienWWE) January 1, 2020मौजूदा यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन एंड्राडे और पूर्व विमेंस चैंपियन काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब एंड्राडे ने ट्वीट करते हुए यह कहा है कि शार्लेट ने उनके साथ शादी के लिए हामी भर दी है।Si. @AndradeCienWWE pic.twitter.com/oM2UrlSqvc— Charlotte Flair (@MsCharlotteWWE) January 1, 2020इसके बाद शार्लेट ने भी ट्वीट किया और हाँ में जवाब देते हुए फैंस को खुश होने का मौका दिया है। हालांकि अभी यह तय नहीं हुआ है कि ये दोनों कब शादी करने वाले हैं।# रोमन रेंस का रिकॉर्ड टूटा#WWEStats2019: @WWERomanReigns ends 2019 with only ONE title opportunity all year - a DQ victory over @ShinsukeN with the IC Title on the line on #SmackDown in October.2019 joins 2014 as the only years of Reigns' @WWE in-ring career in which he did not hold a championship.— WWE Stats & Info (@WWEStats) December 31, 2019चैंपियन बनने की बात करें तो साल 2019 रोमन रेंस के लिए कुछ खास अच्छा नहीं गुजरा था। 2014 के बाद 2019 पहला साल रहा जब रोमन को चैंपियनशिप ना जीत पाए हों। यही नहीं बल्कि साल 2019 में उन्हें केवल एक टाइटल शॉट मिला था और वो भी शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ इंटरकॉन्टिनेंटल टाइटल शॉट था। अब फैंस को उम्मीद होगी कि 2020 में जरूर वो कोई बड़ा टाइटल अपने नाम करने में सफल रहें।