आज हम बात करने वाले हैं रैंडी ऑर्टन के फ्यूचर के बारे में, फायरफ्लाई फनहाउस मैच को मिलने वाले बैकस्टेज रिएक्शन के बारे में और जॉन सीना की रिटायरमेंट से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट भी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलने वाला है।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं
# पाइलड्राइवर को वापस लाने की उठ रही है मांग
Fightful Select की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो पाइलड्राइवर पर से प्रतिबंध हटाए जाने के इच्छुक हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम केविन ओवेंस का है जो पिछले काफी समय से इस मूव को वापस लाने के पक्ष में रहे हैं लेकिन विंस मैकमैहन तक उनकी ये मांग अभी पहुँच ही नहीं पाई है।
# गोल्डबर्ग ने नहीं की थी जीत की मांग
रिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन में ब्रे वायट के खिलाफ हार से साफ इंकार कर दिया था। लेकिन अब Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि गोल्डबर्ग से जीत या हार के बारे में कभी सलाह ली ही नहीं गई थी। उन्हें जीत केवल इसलिए मिली थी जिससे रेसलमेनिया में उनका मैच रोमन रेंस से फिक्स किया जा सके।
# द रिवाइवल को रिलीज़ किया गया
आखिरकार स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर को WWE से रिलीज़ कर दिया गया है। Pro Wrestling Sheet ने खुलासा किया है कि डॉसन और वाइल्डर किसी भी कंपनी से जुडने को तैयार हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो ऑल एलीट रेसलिंग में सकते हैं।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
# जॉन सीना के रिटायरमेंट पर बड़ा अपडेट
रेसलमेनिया 36 में हुए फायरफ्लाई फनहाउस मैच में जॉन सीना के रिटायर होने के संकेत दिए गए थे। अब एक रिपोर्ट में कहा गया है कि जॉन सीना का करियर अभी भी समाप्त नहीं हुआ है और जब भी WWE से उन्हें कॉल जाएगा वो वापसी के लिए तैयार हैं।
ये भी पढ़ें: 7 सुपरस्टार्स जो गोल्डबर्ग को रिटायर कर सकते हैं
# रैंडी ऑर्टन के WWE में फ्यूचर पर बड़ा अपडेट
रेसलमेनिया 36 में रैंडी ऑर्टन को ऐज साथ हुए लास्ट-मैन स्टैंडिंग मैच में हार मिली थी। अब ऑर्टन के फ्यूचर पर Sportskeeda ने रिपोर्ट किया है कि वो कुछ समय के लिए बाहर रह सकते हैं और एजे स्टाइल्स भी कुछ महीनों के लिए WWE से बाहर रहने वाले हैं।
# फायरफ्लाई फनहाउस मैच को बैकस्टेज कैसा रिएक्शन मिला?
ब्रे वायट और जॉन सीना के बीच फायरफ्लाई फनहाउस मैच की क्रिएटिविटी को देख फैंस इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे थे। लेकिन बैकस्टेज इस मैच को ज्यादा अच्छा रिस्पांस नहीं मिला है और ऐसा भी माना जा रहा है कि वायट को आने वाले समय में ऐसे मुकाबलों से दूर ही रखा जाएगा।