आज हम बात करने वाले हैं रैंडी ऑर्टन के फ्यूचर के बारे में, फायरफ्लाई फनहाउस मैच को मिलने वाले बैकस्टेज रिएक्शन के बारे में और जॉन सीना की रिटायरमेंट से जुड़ा बहुत बड़ा अपडेट भी इस आर्टिकल में आपको जानने को मिलने वाला है।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो ब्रॉक लैसनर को कड़ी टक्कर दे सकते हैं# पाइलड्राइवर को वापस लाने की उठ रही है मांगFightful Select की हालिया रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐसे कई सुपरस्टार्स हैं जो पाइलड्राइवर पर से प्रतिबंध हटाए जाने के इच्छुक हैं। इनमें सबसे बड़ा नाम केविन ओवेंस का है जो पिछले काफी समय से इस मूव को वापस लाने के पक्ष में रहे हैं लेकिन विंस मैकमैहन तक उनकी ये मांग अभी पहुँच ही नहीं पाई है।# गोल्डबर्ग ने नहीं की थी जीत की मांगरिपोर्ट्स के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि गोल्डबर्ग ने सुपर शोडाउन में ब्रे वायट के खिलाफ हार से साफ इंकार कर दिया था। लेकिन अब Sportskeeda की एक अन्य रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि गोल्डबर्ग से जीत या हार के बारे में कभी सलाह ली ही नहीं गई थी। उन्हें जीत केवल इसलिए मिली थी जिससे रेसलमेनिया में उनका मैच रोमन रेंस से फिक्स किया जा सके।# द रिवाइवल को रिलीज़ किया गयाFYI - I’ve confirmed with sources that The Revival do not have a no compete clause and are free to work wherever now, hence the “immediate release” wording from WWE.— Ryan Satin (@ryansatin) April 10, 2020आखिरकार स्कॉट डॉसन और डैश वाइल्डर को WWE से रिलीज़ कर दिया गया है। Pro Wrestling Sheet ने खुलासा किया है कि डॉसन और वाइल्डर किसी भी कंपनी से जुडने को तैयार हैं। ये भी कयास लगाए जा रहे हैं कि वो ऑल एलीट रेसलिंग में सकते हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं