2 WWE सुपरस्टार्स चोटिल हुए
पूर्व WWE चैंपियन जिंदर महल ने पिछले हफ्ते पुष्टि की थी कि वो एक बार फिर चोटिल हो गए हैं और अब डेव मेल्टजर ने इस पर चुप्पी तोड़ते हुए कहा है कि जिंदर की चोट उम्मीद से कहीं अधिक गंभीर है।
वहीं दूसरे WWE सुपरस्टार का नाम जॉनी गार्गानो है जिन्हें NXT Takeover: In Your House में हिप और लोअर बैक में चोट आई है।
ये भी पढ़ें: 5 WCW सुपरस्टार्स जो WWE में कभी नहीं आए
नेक्सस को WWE डेब्यू पर बैकस्टेज कैसा रिएक्शन मिला था
नेक्सस को WWE में डेब्यू करे 10 साल पूरे हो चुके हैं। उस समय टीम के लीडर रहे वेड बैरेट ने Inside The Ropes को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनके WWE डेब्यू को बैकस्टेज कैसा रिस्पांस मिला था।
वेड ने कहा कि, "हम जैसे ही वापस बैकस्टेज गए तो पूरा लॉकर रूम हमारे लिए तालियां बजा रहा था। विंस से लेकर ट्रिपल एच और राइटर्स की टीम का रिस्पांस भी देखने लायक रहा था। क्राउड की प्रतिक्रिया ऐसी थी जैसे इस तरह की चीज उन्होंने इससे पहले कभी देखी ही नहीं थी।