ऑल एलीट रेसलिंग ने हाल ही में AEW फुल गीयर के सफल आयोजन से एक बार फिर साबित किया है कि उसके रेसलर्स के फाइट्स के स्तर में कोई कमी नहीं है। लेकिन व्यूअरशिप में बढ़ोतरी लाने के लिए उन्हें थोड़ा इंतज़ार करना होगा।एक अन्य बड़ी खबर यह है कि एक रॉ सुपरस्टार को NXT भेज दिया गया है। वहीं, एक और पूर्व UFC चैंपियन ने डब्लू डब्लू ई (WWE) में आने के संकेत दिए हैं।# कैरोलिना को रॉ से वापस NXT में भेजा गयाडेव मैल्टजर ने अपनी हालिया रिपोर्ट में कहा है कि कैरोलिना को मेन रोस्टर से हटाकर वापस NXT में भेज दिया गया है। पिछले सप्ताह रॉ में सिनकारा और कैरोलिना की टीम को एंड्राडे और ज़ैलिना वेगा की टीम के खिलाफ मिक्स्ड टैग टीम मैच में हार मिली थी।यह भी पढ़ें: 5 बड़े नाम जो WWE से बर्खास्त होने से बाल-बाल बचे# यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट के लिए फ्यूचर प्लांसद मिज़कुछ सप्ताह पहले ही नए यूनिवर्सल चैंपियन बने ब्रे वायट ने इस हफ्ते स्मैकडाउन में डेनियल ब्रायन पर अटैक कर दिया था। लेकिन द फीन्ड के लिए असली प्लांस ये नहीं हैं बल्कि वो जल्द ही द मिज का सामना करते हुए नजर आ सकते हैं। स्मैकडाउन में भी ये एक-दूसरे का सामना करने वाले थे, मगर WWE ने आखिरी समय पर प्लांस में बदलाव कर डेनियल ब्रायन को उस सैगमेंट का हिस्सा बनाया था।# AEW के कारण रुका शायना बैजलर का मेन रोस्टर पुशशायना बैजलर ने बेली पर किया हमलाएक हालिया रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि अगर NXT का प्रसारण बुधवार को शुरू ना हुआ होता तो WWE शायना बैजलर को मेन रोस्टर में बहुत बड़ा पुश देने वाली थी। AEW से मिल रही प्रतिद्वंदिता को देखते हुए अब टॉप NXT सुपरस्टार्स का येलो ब्रांड में ही बने रहना सही है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं