आज हम बात करने वाले हैं एक ऐसे सुपरस्टार के बारे में जो काफी समय तक बाहर रह सकता है, वहीं डब्लू डब्लू ई (WWE) में पाए गए पहले कोरोना वायरस पॉज़िटिव व्यक्ति के बारे में अपडेट समेत रेसलमेनिया 37 के बड़े मैच के बारे में भी इस आर्टिकल में आपको जानकारी मिलेगी।ये भी पढ़ें: 6 पूर्व WWE सुपरस्टार्स जो 2020 में AEW में जा चुके हैं# कार्मेला ने कोरोना वायरस पॉज़िटिव की खबरों पर तोड़ी चुप्पीI appreciate your concern, but don’t believe everything you read on the internet. Fortunately, I’ve been healthy through all of this. 🙏🏽 https://t.co/bqNbjTzhJm— Leah Van Dale (@CarmellaWWE) April 12, 2020कार्मेला पिछले कुछ हफ़्तों से खुद को क्वारनटीन किए हुए हैं और अब कयास लगाए जा रहे हैं कि पूर्व चैंपियन को कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया है। लेकिन उन्होंने ट्वीट कर इन झूठी खबरों पर लगाम कसते हुए कहा है कि वो पूरी तरह स्वस्थ हैं।# कोरी ग्रेव्स के कोरोना वायरस पॉज़िटिव होने पर बड़ा अपडेटWWE ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी के एक मुख्य सदस्य को कोरोना वायरस पॉज़िटिव पाया गया था। अब कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार वो नाम कोरी ग्रेव्स का है लेकिन Wrestling Observer ने इन खबरों को झूठा बताते हुए कहा है कि कोरी वायरस पॉज़िटिव नहीं हैं।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं