आज हम बात करने वाले हैं एक WWE के पूर्व चैंपियन की जिसने रॉ अंडरग्राउंड में आने की इच्छा जताई है, वहीं अप्रैल में रिलीज़ हो चुके रुसेव का फैन पर गुस्सा क्यों आया और इस आर्टिकल में आपको समोआ जो की वापसी के बारे में भी बड़ी जानकारी मिलने वाली है, जो इन दिनों रॉ में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जो रॉ अंडरग्राउंड में तहलका मचा सकते हैंपूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन वापसी के इच्छुकHey @WWE and @shanemcmahon next time you guys want to do some worked shoots on #RawUnderground and actually make them look good, you got my number, give me a call!— KEN SHAMROCK (@ShamrockKen) August 11, 2020पूर्व WWE सुपरस्टार केन शैमरॉक साल 1999 में कंपनी छोड़ने के बाद से ही WWE रिंग में नजर नहीं आए हैं। लेकिन कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार शैमरॉक एक बार फिर कंपनी में वापस आना चाहते हैं लेकिन रॉ या स्मैकडाउन के लिए नहीं बल्कि 'रॉ अंडरग्राउंड' के लिए।इस बारे में उन्होंने एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने WWE के साथ-साथ शेन मैकमैहन को भी टैग किया है, जो साफ दर्शाता है कि वो वापसी के इच्छुक हैं।कर्ट हॉकिंस की Impact Wrestling में धमाकेदार वापसी.@Myers_Wrestling has accepted @TheEddieEdwards' open challenge for the IMPACT World Championship! #IMPACTonAXSTV pic.twitter.com/XrDHKGK2TD— IMPACT (@IMPACTWRESTLING) August 12, 2020इसी साल अप्रैल में WWE द्वारा रिलीज़ किए गए सुपरस्टार्स में कर्ट हॉकिंस का भी नाम शामिल था। लेकिन हाल ही में वो Impact Wrestling में नजर आए जहाँ उन्होंने Impact वर्ल्ड चैंपियन एडी एडवर्ड्स के ओपन चैलेंज को स्वीकर करते हुए Impact Wrestling में वापसी की है।इससे पहले 2015 में भी उन्होंने इम्पैक्ट रेसलिंग में काम किया था और अब उन्हें ब्रायन मेयर्स के नाम से जाना जाता है।फैन पर भड़के रुसेवHey you know what F you , dude. Wishing for somebody to be fired speaks volumes of a shitty person. Fix your shittiness now before you pass is down. https://t.co/TcXj0yg4f2— Miro (@ToBeMiro) August 12, 2020रुसेव को अप्रैल 2020 में WWE ने रिलीज़ कर दिया था और हाल ही में एक फैन ने ट्वीट किया कि, "WWE द्वारा रुसेव के बजाय लाना को बर्खास्त करना चाहिए था क्योंकि उन्हें रेसलिंग नहीं करनी आती।"हालांकि फैन ने बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया लेकिन बाद में रुसेव ने उस फैन पर भड़कते हुए कहा कि, "तुम किसी दूसरे को नौकरी से निकलवाना चाहते हो, ये तुम्हारी छोटी मानसिकता और बेवकूफी को दर्शाता है। मैं तुम्हारी बेकार बातें और नहीं सुनना चाहता, इसलिए यहाँ से दफा हो जाओ।ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें 2020 में हील टर्न जरूर लेना चाहिए