रॉ से लेकर स्मैकडाउन, NXT और NXT UK तक WWE रोस्टर में एक से बढ़कर एक ग्रैपलर, स्ट्राइकर और अमेच्योर रेसलर्स शामिल हैं। अभी तक की स्थिति को देखकर ऐसा प्रतीत हो रहा है कि रॉ अंडरग्राउंड केवल रॉ रोस्टर तक ही सीमित नहीं है, क्योंकि कई NXT सुपरस्टार्स भी इसमें नजर आ चुके हैं।ये भी पढ़ें: WWE रॉ, 10 अगस्त 2010: शो की सबसे अच्छी और बुरी बातेंस्पष्ट तौर पर ऐसे कई सुपरस्टार्स होंगे जो रॉ अंडरग्राउंड में सफलता प्राप्त करना चाह रहे होंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस आर्टिकल में हम ऐसे 5 बड़े सुपरस्टार्स के आम आपके सामने रख रहे हैं जिन्हें रॉ अंडरग्राउंड में बड़ा पुश मिल सकता है।पूर्व WWE NXT चैंपियन एलिस्टर ब्लैकAshes don’t burn, Mr Rollins. pic.twitter.com/i9CnYoVh8O— Devil's Blood (@WWEAleister) June 14, 2020एलिस्टर ब्लैक मौजूदा WWE रोस्टर के सबसे बेहतरीन स्ट्राइकर्स में से एक हैं। दुर्भाग्यवश पूर्व NXT चैंपियन को WWE मेन रोस्टर में आने के बाद से कुछ खास सफलता नहीं मिल पाई है। ये भी सच है कि काफी लोग उन्हें फ्यूचर वर्ल्ड चैंपियन के रूप में देखते हैं।इसलिए रॉ अंडरग्राउंड में अपनी स्किल्स का प्रदर्शन कर पहले वो खुद की स्किल्स को टेस्ट कर सकते हैं और वहाँ सफलता प्राप्त करने के बाद किसी वर्ल्ड टाइटल स्टोरीलाइन का हिस्सा बन सके हैं। इससे उन्हें सफलता मिलने की संभावना बढ़ जाएगी।ये भी पढ़ें: 7 बातें जो WWE ने इस हफ्ते रॉ के जरिए इशारों-इशारों में बताईआर्टुरो हुआसIf you don't know, now ya know ... @arturoruaswwe.#WWERaw #RAWUnderground pic.twitter.com/vCD344PzHc— WWE (@WWE) August 11, 2020इस हफ्ते रॉ एपिसोड में आर्टुरो हुआस ने अनोखे अंदाज में अपना रॉ अंडरग्राउंड डेब्यू किया। ये पहली बार नहीं है जब WWE ने किसी ब्राजीलियन जिउ-जित्सु स्टार पर भरोसा दिखाया हो।वो NXT में पीट डन और मैट रिडल के खिलाफ कई यादगार मुकाबलों का हिस्सा रह चुके हैं। हुआस का फाइटिंग स्टाइल बहुत खतरनाक है और अगर उन्हें मौका मिलता है तो वो फैंस के आकर्षण का केंद्र बन सकते हैं, और रॉ अंडरग्राउंड को बड़े मौके के रूप में देखना गलत नहीं होगा।ये भी पढ़ें: WWE दिग्गज रे मिस्टीरियो के बेटे को मार-मारकर किया गया अधमरा